scriptभारत में लॉन्च हुई फरारी की 5 करोड़ की कीमत वाली कार, जानें क्या खास फीचर्स है इसमें | Ferrari launches New Car GTC4 Lusso and GTC4 Lusso T in india | Patrika News

भारत में लॉन्च हुई फरारी की 5 करोड़ की कीमत वाली कार, जानें क्या खास फीचर्स है इसमें

Published: Aug 03, 2017 09:36:00 am

री ने बुधवार को भारत अपनी नई कार Ferrari GTC4 Lusso को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को दो इंजन आॅप्शन के साथ पेश किया है।

Ferrari GTC4 Lusso

Ferrari GTC4 Lusso

रेसिंग कारों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर आॅटोमोबाइल कंपनी फरारी ने बुधवार को भारत अपनी नई कार Ferrari GTC4 Lusso को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट्स (Ferrari GTC4 Lusso, Ferrari GTC4 Lusso T) के साथ पेश किया है। V12 Engine वाली GTC4 Lusso की एक्सशोरूम कीमत 5.20 करोड़ रुपए रखी गई जबकि V8 Engine वाली Ferrari GTC4 Lusso की एक्सशोरूम कीमत 4.20 करोड़ रुपए है।
ये है इसका इंजन और पॉवरस्पेसिफिकेशन
नई हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस इस कार को कंपनी ने सबसे पहले साल 2016 में हुए जिनेवा मोटर शो के दौरान शोकेस किया था। इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन के मामले में यह काफी पॉवरफुल कार है। नई GTC4 Lusso में 6.3 लीटर V-12 इंजन के साथ आई है। इस इंजन के साथ यह 690 hp की अधिकतम पावर और 697 Nm टॉर्क जनरेट करती है। इसका इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं V-8 इंजन वाली GTC4Lusso T कार में 3.9 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 601 हार्स पॉवर की ताकत के साथ 760 Nm टॉर्क करती है।
कार की स्पीड और खास फीचर्स
रफ्तार के मामले में यह कार किसी तरह का कोई समझौता नहीं करती है। यह महज 3.4 सेकेंड में 0 से 100km/h की टॉप स्पीड देने की क्षमता रखती है। इस कार की टॉप स्पीड 350 किलो मीटर प्रति घंटा है। GTC4 में लेगरूम स्‍पेस की लंबाई 4,922mm और चौड़ाई 1,980mm तक है। कार का तैयार करते वक्त फरारी ने फीचर्स पर विशेषतौर पर फोकस किया है।
खास फीचर्स के रूप में नई GTC4 Lusso में न्‍यू फ्रंट ग्रिल विद हेडलैंम्‍प्‍स, क्‍वाड सर्कुलर टेल लैम्‍प्‍स, इंटीग्रेटेड रूफ स्‍पॉइलर एंड क्‍वाड एग्‍जास्‍ट्स, 4-व्‍हील ड्राइव, 4-व्‍हील स्‍टीयरिंग, ई-डिफरेंशियल और स्लिप साइड कंट्रोल दिए गए है। इसके अलावा कार के अंदर है 10.25 इंच का टच स्‍क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्‍टम ड्युअल कॉकपिट डिस्‍प्‍ले विद G-फोर्स मीटर आपको मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो