पॉपुलर कार और बाइक

इंडियन मोटरसाइकिल ने भारत में उतारी दो जबरदस्त बाइक्स

इंडियन मोटरइसाकिल की इन नई बाइक्स में बेहद पॉपुलर हो चुकी डार्क चीर्फ हॉर्स भी है शामिल

May 08, 2015 / 01:06 pm

Anil Kumar

Indian Motorcycle

नई दिल्ली। यूएस की सुपरबाइक्स निर्माता कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी दो नई और जबरदस्त बाइक्स लॉन्च की है। कंपनी की ये इंडियन रोड़ मास्टर तथा इंडियन डार्क चीफ हॉर्स बाइक्स है जो भारत से पहले दुनिय के कई देशों में उपलब्ध कराई जा चुकी है।

इंडियन रोड़ मास्टर की कीमत और खास फीचर्स
कंपनी की यह बेहद पॉपुलर क्रूजर बाइक है जिसे भारत में 34.95 लाख रूपए की कीमत में उतारा गया है। यह बाइक 1811 सीसी थंडर स्ट्रॉक 111 इंजन से लैस है जो 139 एनएम का उच्चतम टॉर्क जरेट करता है। इस बाइक में पुश स्टार्ट बटन से एडजस्ट होने वाली हॉरिजन पावर विंडशील्ड, की-लेस इग्निशन सिस्टम तथा डेजर्ट टेन लेदर शीट आदि फीचर्स दिए गए हैं।

इंडियन डार्क चीफ हॉर्स की कीमत और खास फीचर्स
कंपनी ने भारत में इस बाइक का नया वर्जन उतारा है जिसकी कीमत 21.99 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। इसमें वो ही इंजन लगा है जो रोड़ मास्टर में दिया गया है। पूरी तरह ब्लैक कलर वाली यह बाइक एबीएस, क्रूज क ंट्रोल तथा की-लेस इग्निशन सिस्टम से लैस है। भारत में इन बाइक्स की सीधी टक्कर हार्ले डेविडसन की क्रूजर बाइक्स से होने वाली है।

Home / Automobile / Popular Cars & Bikes / इंडियन मोटरसाइकिल ने भारत में उतारी दो जबरदस्त बाइक्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.