scriptठाठ बाट में राजा-महाराजाओं से कम नहीं हैं जैकी श्रॉफ, गैराज में मौजूद हैं एक से बढ़कर एक धाकड़ कारें | Jackie Shroff runs these super luxury cars | Patrika News

ठाठ बाट में राजा-महाराजाओं से कम नहीं हैं जैकी श्रॉफ, गैराज में मौजूद हैं एक से बढ़कर एक धाकड़ कारें

locationनई दिल्लीPublished: Feb 01, 2019 09:46:24 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff ) आज 62वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और हम आपको इस मौैके पर उनके लग्जरी कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।

Jackie Shroff

ठाठ बाट में राजा महाराजाओं से कम नहीं है जैकी श्रॉफ, गैराज में मौजूद हैं ये एक से बढ़कर एक धाकड़ कारें

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर ‘भीड़ू’ शब्द के जनक जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff ) आज 62वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 1 फरवरी 1957 को महाराष्ट्र में जन्मे जैकी ने अपने करियर की शुरुआत 1982 में आई फिल्म ‘स्वामी दादा’ से की और 1983 में सुपरहिट उनकी पहली सुपरहिट फिल्म ‘हीरो’ आई थी और उसके बाद से आज तक लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं। जैकी को फिल्मों के साथ-साथ विंटेज कारों का शौक है। इसी के साथ जैकी ने कई ऐसी महंगी कारें खरीदी हुई हैं जो लुक और स्पीड में काफी शानदार हैं। आइए जानते हैं जैकी के कार कलेक्शन में कौन-कौन सी कारें शामिल हैं।
बीएमडब्‍ल्यू एम5 ( BMW M5 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 4395 सीसी का वी8 इंजन दिया गया है जो कि 592 बीेचपी की पावर और 750 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये कार सिर्फ 4.4 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.68 करोड़ रुपये है।
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी ( Bentley Continental GT )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 6.0 लीटर का डब्ल्यू12 इंजन दिया गया है जो कि 626 बीएचपी की पावर और 820 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.43 करोड़ रुपये है।
टोयोटा इनोवा ( Toyota Innova )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 2.7 लीटर का 16वी इंजन दिया गया है जो कि 163.7 बीएचपी की पावर और 245 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर ( Toyota Fortuner )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 2.8 लीटर का जीडी-सीरीज इंजन दिया गया है जो कि 174.5 बीएचपी की पावर और 420 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। फॉर्च्यूनर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन में भी आती है। कीमत की बात की जाए तो टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 36 लाख रुपये है।
जगुआर एसएस100 ( Jaguar SS100 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 3.5 लीटर का पावरफुल इंजन लगा हुआ है जो कि 125 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की कीमत काफी अधिक है, क्योंकि ये एक 1939 मॉडल कार है।
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज ( BMW 5 series )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 3 लीटर का 24वी पावरफुल इंजन लगा हुआ है जो कि 261.49 बीएचपी की पावर और 620 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 66 लाख रुपये है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो