scriptMaruti Suzuki Swift Facelift launch expected in March: Sources | कई बदलावों के साथ मारुति सुजुकी मार्च में लॉन्च कर सकती है स्विफ्ट फेसलिफ्ट | Patrika News

कई बदलावों के साथ मारुति सुजुकी मार्च में लॉन्च कर सकती है स्विफ्ट फेसलिफ्ट

locationनई दिल्लीPublished: Jan 13, 2021 11:14:07 pm

  • मारुति सुजुकी की मशहूर स्विफ्ट मार्च 2021 में होगी अपडेटेड।
  • मैकेनिकल और कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ आएगी स्विफ्ट फेसलिफ्ट।
  • वेरिएंट्स के हिसाब से 15-20 हजार रुपये महंगी होने की उम्मीद।

Maruti Suzuki Swift Facelift launch expected in March (Demo Pic)
Maruti Suzuki Swift Facelift launch expected in March (Demo Pic)
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी देश में अपडेटेड 2021 स्विफ्ट हैचबैक फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग के लिए कमर कस रही है। हाल ही में सड़कों पर इस कार का परीक्षण किया गया था। डीलर के सूत्रों के मुताबिक मार्च 2021 में स्विफ्ट फेसलिफ्ट के भारत आने की संभावना है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.