scriptमर्सिडीज ने एकसाथ लॉन्च की चार नई कारें, ये है खास वजह | Mercedes Benz A Class special Editions launched in India | Patrika News

मर्सिडीज ने एकसाथ लॉन्च की चार नई कारें, ये है खास वजह

Published: Jun 14, 2016 09:14:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

मर्सिडीज बेंज ने अपने A-Class मॉडल के 4 स्पेशल एडिशन जारी किए हैं

Mercedes Benz A Class

Mercedes Benz A Class

नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज अपने A-Class कार के GLA और CLA मॉडल को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इन्हें 25.95 लाख रूपए से 34.26 लाख रूपए (एक्स शोरूम मुंबई) के बीच की कीमत में उतारा हैं।

यूईएफए यूरो 2016 के सेलिब्रेशन में उतारा
मर्सिडीज बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ रोलंड ने कहा है कि मर्सिडीज बेंज ए-क्लास के इन स्पेशल वेरियंट्स को फ्रांस में शुरू हुए यूईएफए यूरो 2016 को भारत में सेलिब्रेट करने के लिए पेश किया गया है। ये नए जेनरेशन की कारें हैं जो खेल भावना जोश, फुर्ती और मैदान की भी प्रतीक हैं।

स्पोर्ट्स में रूचि वालों के लिए हैं खास
इस कार के स्पोर्ट वर्जन को युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जो लोग स्पोर्ट्स में रूचि रखते हैं उनके लाइफस्टाइल के अनुसार इनकी डिजाइन की गई है। इसी वजह से ग्राहक इन कारों तारीफ करेंगे बल्कि प्यार भी करेंगे।


10 जुलाई तक है उपलब्ध
मर्सिडीज की इन कारों का स्पोर्ट्स एडिशन खास लोगो के साथ केवल 10 जुलाई तक ही उपलब्ध कराया जा रहा है। स्पोर्ट एडिशन ए180 की कीमत 25.95 रूपए, ए200डी की 26.95 लाख रूपए, सीएलए 200 की 33.24 लाख रूपए और जीएलए 200 की कीमत 34.23 लाख रूपए रखी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो