scriptहुंडई ने लॉन्च की नई एलीट आई20, ऑटो एक्सपो 2016 में होगी पेश | New Hyundai Elite i20 launched ahead of 2016 Auto Expo | Patrika News

हुंडई ने लॉन्च की नई एलीट आई20, ऑटो एक्सपो 2016 में होगी पेश

Published: Jan 31, 2016 02:38:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

एलीट आई20 का प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मारूति बलेनो, होंडा जैज और पुंटो ईवो से है मुकाबला

Hyundai elite i20

Hyundai elite i20

नई दिल्ली। कोरिया की कार निर्मात कंपनी हुंडई ने अपनी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक एलीट आई 20 का नया वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 2016 एलीट आई20 नाम से 5.36 लाख रूपए की शुरूआती कीमत में पेश किया है। हुंडई एलीट आई-20 के नए वर्जन में थोड़े बहुत मामूली बदलाव किए गए हैं।

ऑटो एक्सपो 2016 में होगी पेश
कंपनी के मुताबिक 2016 हुंडई एलीट आई 20 को फरवरी में आयोजित होने वाले दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी दिखाया जाएगा। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एलीट आई20 का मुकाबला मारूति बलेनो, होंडा जैज़ और पुंटो ईवो से है। हालांकि वर्तमान में इसका सीधा मुकाबला मारूति बलेनो से है।

बलेनो ने छोड़ा पीछें
मारूति बलेनो की लॉन्चिंग से पहले एलीट आई20 इस प्रीमियम सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी। लेकिन बलेनो की लॉन्चिंग के केवल 2 महीने के भीतर ही इसकी बुकिंग 70 हजार के पार पहुंच गई। इस वजह से इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक का खिताब बलेनो के खाते में आ गया है। खबर है कि जल्द ही एलीट आई20 का स्पोर्ट एडिशन आई20 एन भी लॉन्च होने वाला है।

ये हैं खास फीचर्स 
नई एलीट आई20 के टॉप एंड वेरियंट्स में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, कॉर्नरिंग लाइट्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर दिए गए हैं। इसके टॉप एंड वेरियंट्स में ड्यूल एयरबैग स्टैडंर्ड फीचर्स के तौर पर दिए जा रहे हैं। हालांकि इसमें इंजन संबंधी कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो