पॉपुलर कार और बाइक

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक में बड़ी भूमिका निभाने वाले Ajit Doval की ये है खास सवारी

अजीत डोभाल का जन्म 20 जनवरी, 1945 को पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड में हुआ है।
अजीत 1968 में केरल कैडर से IPS बने और 1972 में इंटेलिजेंस ब्यूरो IB से जुड़े।
अजीत डोभाल 2005 में इंटेलिजेंस ब्यूरो IB के चीफ के पद से रिटायर हुए हैं।
अजीत डोभाल ने लाहौर में 7 साल जासूस बनकर देश की रक्षा के लिए कार्य किया।
अजीत डोभाल ( Ajit Doval ) अक्सर इन कारों में चलते हुए नजर आते हैं।

Feb 26, 2019 / 03:28 pm

Sajan Chauhan

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक में बड़ी भूमिका निभाने वाले Ajit Doval की ये है खास सवारी

20 जनवरी, 1945 को पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड में जन्मे अजीत डोभाल ( Ajit Doval ) 1968 में केरल कैडर से आईपीएस में चुने गए थे। अजीत 1972 में इंटेलिजेंस ब्यूरो IB से जुड़े और 2005 में इंटेलिजेंस ब्यूरो IB के चीफ के पद से रिटायर हुए हैं। अजीत डोभाल एक ऐसे जासूस रहे जिन्होंने पाकिस्तान के लाहौर में 7 साल मुसलमान बनकर अपने देश की रक्षा के लिए कार्य किया। अजीत डोभाल कई ऐसे खतरनाक कारनामों को अंजाम दे चुके हैं जो कि बहुत ही बेहतरीन हैं। वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद मौजूद अजीत डोभाल इन कारों में चलते हैं…अजीत डोभाल अक्सर मारुति सुजुकी सियाज और मारुति सुजुकी एसएक्स4 में चलते हुए नजर आते हैं।

मारुति सुजुकी सियाज ( Maruti Suzuki Ciaz )
इंजन और पावर की बात की जाए तो सियाज ( डीजल वेरिएंट ) में 1248 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 88.5 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर डीजल में 28.09 किमी का माइलेज देती है। दूसरे पेट्रोल वेरिएंट इंजन की बात की जाए तो इस कार में 1373 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 91.1 बीएचपी की पावर और 130 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर पेट्रोल में 20.73 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो मारुति सुजुकी सियाज की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.19 से 11.02 लाख रुपये तक है।

मारुति सुजुकी एसएक्स4 ( Maruti Suzuki SX4 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो मारुति सुजुकी एसएक्स4 ( डीजल वेरिएंट ) में 1248 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 88.5 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर डीजल में 21.79 किमी का माइलेज देती है। दूसरे पेट्रोल वेरिएंट इंजन की बात की जाए तो इस कार में 1576 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 103 बीएचपी की पावर और 145 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार पेट्रोल वेरिएंट में 16.51 किमी का माइलेज दे सकती है। कीमत की बात की जाए तो मारुति सुजुकी एसएक्स4 की कीमत लगभग 8.19 लाख रुपये तक है।

Home / Automobile / Popular Cars & Bikes / पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक में बड़ी भूमिका निभाने वाले Ajit Doval की ये है खास सवारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.