scriptकार या बाइक नहीं बल्कि अब उडऩे वाली टैक्सियों से दफ्तर पहुंच सकेंगे लोग | Patrika News
पॉपुलर कार और बाइक

कार या बाइक नहीं बल्कि अब उडऩे वाली टैक्सियों से दफ्तर पहुंच सकेंगे लोग

3 Photos
7 years ago
1/3
दुनियाभर में टेक कंपनियों के बीच इन दिनों स्काई टैक्सी या एयर कैब बनाने की होड़ मची है। माना जा रहा है कि हवा में उडऩे वाली इन ड्रोन टैक्सियों के मामले में दुबई बाजी मारने की जुगत में है। वो इसी बैटरी से चलने वाली इन स्काई टैक्सियों के परिचालन का परीक्षण करने जा रहा है।
2/3
बीते जून में दुबई के सड़क एवं यातायात प्राधिकरण (आरटीए) ने जर्मनी की स्टार्ट अप कंपनी वोलोकॉप्टर के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत इस साल के अंत तक इन स्काई टैक्सियों का परीक्षण किया जाएगा।
3/3
दो सवारियों को ले जाने लायक इन टैक्सियों को बनाने के लिए इस कंपनी को अबतक करीब 180 करोड़ रुपए का निवेश हासिल हो चुका है। दावा किया जा रहा है कि इसकी अधिकतम रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे होगी और अधिकतम उड़ान 30 मिनट की होगी।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.