scriptTriumph ने भारत में उतारी 900cc वाली ये खूबसूरत बाइक, तस्वीर देख हो जाएंगे इसके फैन | Patrika News
पॉपुलर कार और बाइक

Triumph ने भारत में उतारी 900cc वाली ये खूबसूरत बाइक, तस्वीर देख हो जाएंगे इसके फैन

5 Photos
7 years ago
1/5
ब्रिटेन की कंपनी ट्रायंफ (Triumph) ने भारत में नई बाइक स्ट्रीट स्‍क्रैम्‍बलर (Street Scrambler) को लॉन्च किया है। भारत में इसकी एक्सशोरूम कीमत 8.10 लाख रुपए रखी गई है।
2/5
2017 Street Scrambler में 900 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 6000 rpm पर 54 bhp पावर और 2850 rpm पर 80 Nm टॉर्क जनरेट करने करता है। यह बाइक 5—स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
3/5
नई Street Scrambler बाइक में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग प्रणाली, राइड-बाय-वायर, स्‍टैंडर्ड एबीएस और ट्रैक्‍शन कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई है।
4/5
कुछ अन्‍य फीचर्स में साइड-माउंटेड स्‍क्रैम्‍बलर-स्टाइल साइलेंसर, इंटरचेंजेबल पिलो सीट और एल्‍युमिनियम रियल रैक, रिमूवल पिलो फुटपेज और इंजन बैश प्‍लेट शामिल किए गए हैं। लुक के मामले में यह एकदम रॉयल मोटरसाइकिल की तरह नजर आती है।
5/5
कंपनी का दावा है कि यह बाइक 26 kmpl माइलेज देनें में सक्षम होगी। लुक की बात करें तो इस बाइक का लुक स्ट्रीन ट्विन से मिलता जुलता है, लेकिन इसमें कई ऐसे बदलाव किए गए हैं जो इस बाइक को ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं। ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैंबलर के साइड में स्क्रैंबलर स्टाइल के एग्ज़्हॉस्ट लगाए गए हैं।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.