scriptये है भारत में बेस्ट माइलेज देने वाली 2017 की टॉप—5 पेट्रोल कारें | Patrika News
पॉपुलर कार और बाइक

ये है भारत में बेस्ट माइलेज देने वाली 2017 की टॉप—5 पेट्रोल कारें

5 Photos
6 years ago
1/5

1. Datsun Redi Go: भारत में पेट्रोल वेरिएंट की कारों की कमी नहीं है लेकिन क्या आपको पता है हमारे यहां सबसे बेस्ट माइलेज देने वाली पेट्रोल कारों कौनसी है। इस स्टोरी में हम आपको इस साल भारत में आई 5 बेस्ट माइलेज वाली कारों के बारे में बताने जा रहे है। शानदार माइलेज देने वाली पेट्रोल कारों में डैटसन की रेडी गो कार का नंबर सबसे उपर आता है। पहले यह कार 0.8 लीटर इंजन के साथ आती थी लेकिन इस साल कंपनी ने इसे 1.0 लीटर इंजन के साथ पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह कार 25.17kpl देने में सक्षम है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम प्राइस 3.57 लाख रुपए रखी गई है।

2/5

2. Renault Kwid: रेनो इंडिया की हैचबैक कार ने भारतीय मार्केट में जमकर धमाल मचा रखा है। Renault Kwid का पेट्रोल वेरिएंट 25.17kpl का माइलेज देता है। इस कार ने मारुति की सबसे ज्यादा बेचे जाने वाली आॅल्टो 800 को भी कड़ी टक्कर दे रखी है। Renault Kwid की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 2.62 लाख रुपए है।

3/5

3. Maruti Alto 800: मारुति सुजुकी इंडिया की सबसे लोकप्रिय कार आॅल्टो 800 की गिनती देश में अच्छा माइलेज देने वाली कारों में होती है। आॅल्टो 800 का पेट्रोल वर्जन एक लीटर फ्यूल में 24.7 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.63 लाख रुपए है।

4/5

4. Maruti Alto K10: मारुति की एक और कार शानदार माइलेज देने वाली कारों में शामिल होती है। उस कार का नाम है मारुति आॅल्टो K10। इस कार का माइलेज 24.07kpl है। वहीं बात करें इसकी कीमत की तो दिल्ली एक्सशोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 3.26 लाख रुपए है।

5/5

5. Tata Tiago: टाटा मोटर्स की हैचबैक कार टिआगो भी इस लिस्ट में अपना दर्ज करवाने में सफल हो गई है। टिआगो का पेट्रोल वेरिएंट 23.84kpl माइलेज देने में सक्षम है। इस कार में 1.2-litre का इंजन लगा है जो कि 85hp की पॉवर जनरेट करता है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.21 लाख रुपए रखी गई है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.