छोटीसादड़ी में शहीद दिवस पर 105 यूनिट हुआ रक्तदान
प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. शहर के हिंदू धर्मशाला में शहीद दिवस पर रॉयल ग्रुप सेवा संस्थान व रक्तदाता युवा वाहिनी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 105 यूनिट रक्तदान किया गया।

प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. शहर के हिंदू धर्मशाला में शहीद दिवस पर रॉयल ग्रुप सेवा संस्थान व रक्तदाता युवा वाहिनी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 105 यूनिट रक्तदान किया गया। गु्रप के लोकेश जायसवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर में 105 यूनिट संग्रह किया गया। जिसमें पांच महिलाएं व एक जोड़े ने रक्तदान किया।
एक दिव्यांग चंद्रशेखर जणवा ने 6 बार रक्तदान किया। शिविर में हेमंत पाटीदार व नीतू पाटीदार ने जोड़े से रक्तदान किया। शिविर में उदयपुर से आई टीम द्वारा रक्त संग्रह किया गया। वहीं उपप्रधान विक्रम आंजना ने भी रक्तदान किया। साथ ही गोपाल शर्मा, नगर कांग्रेस ओमप्रकाश शर्मा, भूअभिलेख निरीक्षक दीपक राव मराठा, महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष कांतिलाल दक, राघव जायसवाल, प्रकाश कुमावत, जगन्नाथ सोलंकी, मुस्तफा बोहरा, टीएसपी संघर्ष समिति प्रदेशाध्यक्ष रणजीतसिंह मीणा ने रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया। सीएचसी प्रभारी डॉ. विजय कुमार गर्ग डॉ. ललित पाटीदार सहित चिकित्सा टीम मौजूद रही। इस दौरान ग्रुप के सदस्य लोकेश जायसवाल, राकेश गायरी, मनीष शर्मा, सिद्धार्थ नलवाया, असफाक खान, राजकुमार गायरी, शाहिद खान, दिलीप द्रोणाचार्य शर्मा गोपाल बनवार, प्रहलाद जणवा, मनीष टेलर, मुकेश राठौर, किशोर कुमावत, मिकी शर्मा, पुखराज तेली, दिनेश रेगर, प्रवीण शर्मा, हरीश जणवा, जनार्दन जायसवाल, योगेश कुमावत आदि ने सेवाएं दी।
::::: छोटीसादड़ी में रक्तदान करते उपप्रधान विक्रम आंजना।
:==::==
महावीर इंटरनेशनल के दक पुन: बने अध्यक्ष
छोटीसादड़ी. महावीर इंटरनेशनल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से पुन: चुना गया। संरक्षक माणकलाल कोठारी, गुणवंतलाल बंडी व राजमल मुरडिय़ा के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में अध्यक्ष कांतिलाल दक द्वारा पिछले दो वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान उपस्थित 25 सदस्यों ने सर्व सम्मति से वर्ष 2021.23 के लिए अध्यक्ष पद पर कांतिलाल दक, सचिव अशोक सोनी, कोषाध्यक्ष कैलाश गोस्वामी को अगले कार्यकाल के लिए पुन: मनोनीत किया। वही उपाध्यक्ष पद पर राघवचंद जायसवाल व राजेन्द्र जैन को मनोनीत किया गया। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के लिए यशवंत कासमा, शोभाग्यसिंह मेहता, प्रदीप व्यास, सुनील आंजना, अरविंद नाहर, प्रवीण शर्मा व लोकेश जायसवाल का चयन किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Pratapgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज