script

स्कूल से घर जाने के दौरान रास्ते में 11 बच्चों ने खाया कुछ ऐसा, तुरंत बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

locationप्रतापगढ़Published: Oct 12, 2019 08:46:39 pm

Submitted by:

abdul bari

नगर के जयचन्द मोहिल सामुदायिक चिकित्सालय में 11 बच्चों ने रतनजोत के बीज खाने ( students eat ratanjot in pratapgarh ) तबियत बिगड़ने पर सभी बच्चों को भर्ती कराया गया। ( eat ratanjot seed ) सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और बच्चों को एम्बुलेंस में छोटीसादड़ी सामुदायिक अस्पताल पहुंचे।

स्कूल से घर जाने के दौरान रास्ते में बच्चों ने खाया कुछ ऐसा, तुरंत बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

स्कूल से घर जाने के दौरान रास्ते में बच्चों ने खाया कुछ ऐसा, तुरंत बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

छोटीसादड़ी।
नगर के जयचन्द मोहिल सामुदायिक चिकित्सालय में 11 बच्चों ने रतनजोत के बीज खाने ( students eat ratanjot in pratapgarh ) तबियत बिगड़ने पर सभी बच्चों को भर्ती कराया गया। उपखंड क्षेत्र के ईटो का तालाब के सिंगोड़िया फला गांव में रतन जोत खाने से 11 बच्चे को तबियत बिगड़ गई है और उन्हें उल्टी दस्त होने पर ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी।

स्कूल से घर जाने के दौरान रास्ते में खाया ( eat ratanjot seed )

सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और बच्चों को एम्बुलेंस में छोटीसादड़ी सामुदायिक अस्पताल पहुंचे। जहां डॉ. विजय कुमार गर्ग ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। परिजनों ने बताया कि सभी बच्चों ने स्कूल से घर जाने के दौरान रास्ते में रतनजोत खा लिया था।
यह बच्चे हुए बीमारयह बच्चे हुए बीमार ( pratapgarh news )

रतनजोत खाने से बीमार हुए बच्चों में राधेश्याम 5 वर्ष पुत्र अंबालाल मीणा, रोहित 3 वर्ष पुत्र अंबालाल, रणजीत 8 वर्ष पुत्र कालू मीणा, श्रीचंद 5 वर्ष पुत्र कंवरलाल मीणा, रवीना 3 वर्ष पुत्री लालू राम मीणा, ईश्वर लाल 5 वर्ष पुत्र लालू राम मीणा, ईश्वरलाल 7 वर्ष पुत्र रामचंद्र मीणा, विकास 10 वर्ष पुत्र गोपाल मीणा, दीपिका 7 वर्ष पुत्री गोपाल मीणा, गंगा 7 वर्ष पुत्री रामचंद्र मीणा शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो