scriptमौसमी बीमारियों के लिए 24 घंटे चले कंट्रोल रूम | 24-hour control room for seasonal diseases | Patrika News

मौसमी बीमारियों के लिए 24 घंटे चले कंट्रोल रूम

locationप्रतापगढ़Published: Sep 21, 2018 08:27:42 pm

Submitted by:

Rakesh Verma

-जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

pratapgarh

मौसमी बीमारियों के लिए 24 घंटे चले कंट्रोल रूम

प्रतापगढ़. गत दिनों मौसमी बीमारियों के केसेज बढऩे के मद्देनजर जिला स्वास्थ्य समिति की गुरुवार को आयोजित बैठक में चिकित्सा विभाग को कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित करने के निर्देश जिला कलक्टर बी एल मेहरा ने दिए है। कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वी के जैन को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग की तरफ से ये सुनिश्चित किया जाए कि सभी चिकित्सा केंद्रों पर चिकित्सक मौजूद रहें, इसके लिए जिन केंद्रों पर कोई चिकित्सक तैनात नहीं है, उनकी सूची तैयार करके आस पास के केंद्रों जहां पर अतिरिक्त डॉक्टर हो, उनको समिति की अनुंशषा पर तैनात करने की कार्रवाई करें। इसी के साथ जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम को 24 घंटे खोलकर वहां पर स्टाफ तैनात करने के निर्देश दिए, ताकि समय पर सूचना और रैपिड रेस्पॉस टीम को फील्ड में भेजा जा सके। उन्होंने इस टोल फ्री नंबर जारी कर इसका प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, टीकाकरण योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मौसमी बीमारियों, आदर्श पीएचसी और मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना के साथ कई मुद्दों पर चिकित्साधिकारियों की रिपोर्ट की समीक्षा की। बैठक में जिला चिकित्सालय से डिप्टी कंट्रोलर डॉ ओपी दायमा, डीडीआईसीडीएस मंजू परमार, आरसीएचओ डॉ दीपक मीणा, बीसीएमओ डॉ आर एन सरसोदिया, डॉ कुमुद माथुर, डॉ एस के जैन, डॉ नरेंद्र वर्मा के साथ ही सीएचसी और पीएचसी के प्रभारी अधिकारी और चिकित्सक मौजूद थे।
स्वच्छता अभियान में अस्पतालों को चमकाए
कलक्टर ने कहा कि सितम्बर माह पोषण माह है, साथ ही सितम्बर माह से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चल रहा है, जिसमें अस्पतालों में आने वाले रोगियों को पोषण और स्वच्छता संबंधी जानकारी दी जाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चिकित्साधिकारी प्रभारी यह सुनिश्चित कर ले कि उनके यहां पर रोगी वार्ड, चिकित्सक कक्ष लेबोरेटरी रूम, कॉमन कॉरिडोर, स्टोर आदि स्थानों पर साफ सफाई की ठीक व्यवस्था है। इसी के साथ उन्होंने समय समय पर उच्चाधिकारियों से इस बारे में औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखने के भी निर्देश दिए।
वॉट्स एप से होगी मॉनीटरिंग
सीएमएचओ डॉ वी के जैन ने कहा कि जिले में दूर दराज के रोगियों के लिए सरकार की तरफ से मेडिकल मोबाइल यूनिट/वैन जिले में संचालित है, लेकिन फील्ड में अक्सर इसकी लोकेशन और चिकित्सक और अन्य कारणों की शिकायत आती है, इसके लिए उन्होंने वाहन और स्टाफ की जानकारी के लिए विभाग द्वारा वाट्स एप पर गु्रप बनाकर इसकी लोकेशन और स्टाफ नियमित रूप से फोटो शेयर करने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो