script53 ग्राम पंचायतों में कल होगा जनसंवाद | 53 gram panchayats will be tomorrow's mass dialog | Patrika News

53 ग्राम पंचायतों में कल होगा जनसंवाद

locationप्रतापगढ़Published: Feb 15, 2018 06:26:58 pm

Submitted by:

Rakesh Verma

-विद्युत संबंधी दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं विद्युत दुरूपयोग को रोकने पर होगी चर्चा

Pratapgarh
प्रतापगढ़. विद्युत संबंधी दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं विद्युत दुरूपयोग को रोकने को लेकर जिले की 53 ग्राम पंचायतों में शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक बीएमभामु के निर्देशानुसार दोपहर 12 से 2 बजे तक चयनित 53 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र पर विद्युत निगम की ओर से आमजन, जनप्रतिनिधि, प्रशासन आदि के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अजमेर विद्युत निगम लिमिटेड प्रतापगढ़ के अधीक्षण अभियंता आर सी शर्मा ने बताया कि परिचर्या एवं जन संवाद कार्यक्रम में विद्युत जनित दुर्घटनाओं से बचने के लिए आमजन से परिचर्चा कर एवं आवश्यक जानकारी देकर जिले में निगम के निर्देशानुसार जागरूक करने का अभियान पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले में तीन चरणों में एक-एक तिहाई ग्राम पंचायतों में शिविर लगा कर जन संवाद किया जा रहा है। जन संवाद में सामने आने वाले सुझावों पर अमल करते हुए यह प्रयास किया जाएगा कि भविष्य में विद्युत दुर्घटनाओं से किसी प्रकार की हानि न हो। साथ ही विद्युत दुरूपयोग को रोकने के बारे में भी चर्चा की जाएगी। ताकि विद्युत छीजत कम करने एवं उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के राज्य सरकार के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि निगम के अधिकारियों की ओर से आम नागरिकों को विद्युत तंत्र से होने वाली दुर्घटनाओं एवं विद्युत दुरूपयोग को रोकने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया जाएगा। उन्होंने आमजन से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी चयनित 104 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र पर 5 दिसम्बर 2017 एवं 13 जनवरी 2018 को इसी प्रकार की परिचर्या एवं जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसकी सफलता को देखते हुए यह कार्यक्रम अन्य ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को अरनोद पंचायत समिति के मोहेड़ा, उन्ठेल, नोगांवा, रायपुर जंगल, बड़ी साखथली, लालगढ़, सेवना, निनोर, रायपुर, छोटीसादड़ी पंचायत समिति के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कालाकोट, केसून्दा, रंभावली, स्वरूपगंज, सुबी, पिलिखेड़ा, पीथलवाड़ी कला, सेमरथली, धरियाद में अणत, भांडला, भरकुण्डी, चारनिया, दांतलिया, गोपालपुरा, झड़ोली, नलवा, नाड़, सिहांड, पहाडा, हजारी गुडा, चरपोटिया, लोडीमांडवी, वजपुरा, पीपलखूंट में छरी, केसरपुरा, सोडलपुर, टामटिया, रामपुरिया, बोरी अ, मोरवानिया, नालपाड़ा, सोबनिया, प्रतापगढ़ में बड़ीलांक, देवगढ़, जोलर, मधुरातालाब, रठांजना, नकोर, सिद्धपुरा, कल्याणपुरा, नारायणखेड़ा, पिल्लू, देवपुरा व अचलपुरा ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो