55 अभिरूचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में सीखे हुनर को जीवन में अपनाएं - कुलराज मीणा
55 अभिरूचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में सीखे हुनर को जीवन में अपनाएं - कुलराज मीणा

55 अभिरूचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में सीखे हुनर को जीवन में अपनाएं - कुलराज मीणा
प्रतापगढ़. राजस्थान राज्य एवं भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ के तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनोद में आयोजित किए जा रहे अभिरूचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के उदघाटन अवसर पर प्रशिक्षार्थी बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए अरनोद उपखण्ड के उपखण्ड अधिकारी कुलराज मीणा ने स्काउट गाइड अभिरूचि केन्द्र पर सीख रही विद्याओं को जीवन में अपनाने एवं दूसरों को भी प्रशिक्षण देने की सीख दी। शिविर संचालक श्यामलाल गायरी ने बताया कि बालिकाओं में श्रम के प्रति निष्ठा, आत्मविश्वास जगाने, उन्हें स्वावलम्बी बनाने, एवं खाली समय के सदउपयोग, की दृष्टि से राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ के तत्वावधान में अभिरूचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 11 से 18 जून तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनोद में किया जा रहा है। जिसके उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी अरनोद कुलराज मीणा ने स्काउट गाइड अभिरूचि केन्द्र को बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए एक अवसर बताते हुए अधिकाधिक महिलाओं एवं बालिकाओं को इसका लाभ उठाने की अपील की एवं कहा कि अरनोद में स्काउट गाइड संगठन की ओर से प्रारम्भ किया गया। अभिरूचि एवं कौशल विकास शिविर बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए स्वावलम्बन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बालिकाओं एवं महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिविर में सीखी हुई विद्याओं को अपने जीवन में अपनाएं एवं दूसरों को भी इन विद्याओं को सीखाएं। जिससे आपका हुनर दुगना हो जाएगा। स्काउट गाइड अभिरूचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में सीख रही अभिरूचि को निरन्तर रूप से अभ्यास करते रहे और उसमें दक्षता हासिल करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा हेमेन्द्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि हरेक बालक-बालिका में प्रतिभा होती हैै परन्तु उसको निखार ने की आवश्यकता होती है। जिसे स्काउट गाइड संगठन ने अभिरूचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर अनुकरणीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि शिविर में बालिकाओं की संख्या को देखकर लगता है कि प्रशिक्षिकाओं ने बालिकाओं सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, पेंटिंग फेब्रिक एवं ग्लास पेन्टिग,मेहन्दी, सॉफ्ट टॉयज, कुकिग, संगीत, नृत्य, ब्यूटीपार्लर, एवं मेक्रम का प्रशिक्षण पूर्ण लगन एवं समर्पण के साथ कर रही है। उन्होंने प्रशिक्षार्थी बालिकाओं से कहा कि अभिरूचि केन्द्र में सीखी विद्या में दक्षता हासिल कर आवश्यकता पडऩे पर जीविकोपार्जन का साधन भी बनाया जा सकता है। यह जीवन में स्वावलम्बी बनने का सशक्त माध्यम है। उदघाटन अवसर पर सी.ओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बालिकाओं से स्काउट गाइड संगठन की ओर से शुरू किए गए अभिरूचि केन्द्र का पूर्ण लाभ उठाने एवं स्काउट गाइड की गतिविधियों में सहभागिता करने की अपील की। उन्होंने दक्ष प्रशिक्षाकाओं से उनके द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए एवं प्रशिक्षिकाओं को सेवा भाव से बालिकाओं को अधिक समर्पण के साथ कार्य कर अधिकाधिक बालिकाओं एवं महिलाओं को लाभान्वित करने की अपील की। शिविर संयोजक भुवान सिंह राठौर के अनुसार शिविर में 324 बालिकाएं एवं महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। शिविर में सिलाई, पेंटिंग, फेब्रिक एवं ग्लास, पेन्टिग, मेहन्दी, सॉफ्ट टॉयज, कुकिग, संगीत, नृत्य, ब्यूटीपार्लर, एवं मेक्रम का प्रशिक्षण रीना राठौर, दीपिका राठौड, कृष्णा कुमावत, उषा राठौड़, कविता कुमावत, हैसी-नैनसी, कविता कुमावत प्रदान कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Pratapgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज