scriptबाड़े में आग से 6 मवेशी जिंदा जले | 6 cattle burnt alive in a fire in the fence | Patrika News

बाड़े में आग से 6 मवेशी जिंदा जले

locationप्रतापगढ़Published: Mar 26, 2021 07:17:01 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़। अरनोद. थाना क्षेत्र के नौगांवा गांव में गुुरुवार को अरनोद रोड स्थित सडक़ किनारे खेत पर बने बाड़े में अचानक आग लग गई। जिससे वहां बंधे 6 मवेशी जिंदा जल गए। वहीं कृष्षि उपकरण और अन्य सामग्री भी जल गई।

बाड़े में आग से 6 मवेशी जिंदा जले

बाड़े में आग से 6 मवेशी जिंदा जले


-नौगांवां गांव में एक बाड़े में लगी आग
-लाखों का नुकसान, कृषि उपकरण भी जले
प्रतापगढ़। अरनोद. थाना क्षेत्र के नौगांवा गांव में गुुरुवार को अरनोद रोड स्थित सडक़ किनारे खेत पर बने बाड़े में अचानक आग लग गई। जिससे वहां बंधे 6 मवेशी जिंदा जल गए। वहीं कृष्षि उपकरण और अन्य सामग्री भी जल गई।
यहां अरनोद रोड पर भागीरथ पुत्र मन्नालाल सेन के खेत पर बाड़ा बना हुआ है। जिसमें बंधे मवेशियों के साथ अन्य सामान भी रखा जाता है। भागीरथ सेन ने बताया कि बुधवार शाम को रोजाना की तरह मवेशियों को बाड़े में बांधकर चारा-पानी कर घर आ गए थे। जिसके बाद रात को राह चलते वाहन चालकों ने गांव में सूचना दी कि सडक़ के कुछ दूरी पर आग की लपटें निकल रही है। इस पर जिसके बाद ग्रामीण बाड़े पर पहुंचे। देखा कि तेज आग की लपटें निकल रही है। इस पर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर वे भी पहुंचे। कुछ देर बाद अरनोद थाना पुलिस एवं नौंगावां चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने आसपास के कुओं से इंजन व मोटरों से पानी लाए। आग बुझाने तक वहां बाड़े में तीन गाय, दो बछड़े, एक गर्भवती भैंस जिंदा जल गई। इसके साथ ही मसूर की फसल, फव्वारा पाइप जलकर राख हो गए। पुलिस और प्रशासन ने मौका-मुआयना किया। किसान को पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जिसकी रिपोर्ट अरनोद थाना पुलिस एवं तहसीलदार अरनोद को दी गई।
=:= घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी
धरियावद. कस्बे के प्रतापगढ़ मार्ग पर एक निजी विद्यालय के समीप घर के बाहर से दिन दहाड़े बाइक चोरी हो गई।
इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दासकागुड़ा निवासी लालूराम मीणा की ओर से दी रिपोर्ट में बताया कि 24 मार्च की दोपहर के 2 बजे कस्बे के प्रतापगढ़ मार्ग पर एक निजी विद्यालय के पास अपने परिचित से मिलने गया हुआ था। जहां बाइक घर के बाहर खड़ी कर अंदर गया। कुछ देर बाद बाहर आने पर बाइक गायब मिली।
त्नत्नत्नत्नत्नत्नत्नत्नत्नत्नत्नबढऩे लगी गर्मी, नरेगा समय में परिवर्तन की मांग
रठांजना.
क्षेत्र में इन दिनों नरेगा के कार्य चल रहे है। लेकिन गर्मी बढऩे के साथ ही समय में परिवर्तन की मांग उठाई जा रही है। इसके तहत नरेगा श्रमिकों ने बताया कि समय में परिवर्तन किया जाए। सुबह की पारी में समय किया जाए। इसके साथ ही नरेगा स्थल पर छाया की व्यवस्था भी नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो