प्रतापगढ़

औसत की 78 फीसदी बारिश, आठ जलाशय ओवरफ्लो

प्रतापगढ़. जिले में मानसूनी बारिश की तीसरे दौर में कई अधिक बारिश हो रही है। ऐसे में अब तक जिले में औसत की 78 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। वहीं 15 में से 8 जलाशय ओवरफ्लो हो चुके है। जतबकि अन्य में भी 70 से 80 प्रतिशत पानी भर चुका है।

प्रतापगढ़Sep 15, 2021 / 07:54 am

Devishankar Suthar

औसत की 78 फीसदी बारिश, आठ जलाशय ओवरफ्लो


-प्रतापगढ़ जिले में बारिश का दौर
-कुएं, बावडिय़ां हुए लबालब

प्रतापगढ़. जिले में मानसूनी बारिश की तीसरे दौर में कई अधिक बारिश हो रही है। ऐसे में अब तक जिले में औसत की 78 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। वहीं 15 में से 8 जलाशय ओवरफ्लो हो चुके है। जतबकि अन्य में भी 70 से 80 प्रतिशत पानी भर चुका है।
कांठल में इस वर्ष पहली और दूसरी मानसूनी बारिश का दौर काफी कम बरसा। वहीं तीसरे दौर की बारिश में जिले में तेज बारिश हुई। ऐसे में कई जलाशय लबालब हो गए है। जिले में 16 प्रमुख जलाशयों में से 8 जलाशय अभी लबालब हो गए है। जबकि अन्य जलाशयों में भी पानी की आवक तेज हो गई है। जिससे कुछ ही दिनों में होने वाली बारिश में भर जाएंगे। जिले में औसत बारिश 978 एमएम आंकी गई है। इस वर्ष अब तक 765 एमएम बारिश हो चुकी है। जो 78 प्रतिशत है। वहीं अभी बारिश का दौर दो-चार दिन और संभावना जताई जा रही है। ऐसे में औसत के पास आंकड़ा पहुंचने की उम्मीद है।
=—-=
ये जलाशय हुए लबालब
जिले में अभी तक आठ जलाशय लबालब हो चुके है। इनमें बजरंगगढ़, हमजाखेड़ी, चाचाखेड़ी, भंवरसेमला, गागरी, बोरिया, मेल और बोरी वानगढ़ी लबालब हो गए हैं।
-=–=-आकाशीय बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत
धरियावद. तहसील की खुंता के दीपाखेडा में सोमवार रात्रि को आकाशीय बिजली गिरने से बाडे में बंधे दो मवेशी की दर्दनाक मौत हो गई। गनीमत रही कि हादसे के दौरान बाड़े के आसपास कोई नहीं था।े जिससे जनहानि होने से बच गई। इधर एकाएक गिरी बिजली से ग्रामीण सहम उठे। वहीं मौके पर पहुंचे पूर्व सरपंच शोभित हाडा ने प्रशासन से मवेशी मालिकों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। सूचना पर तहसीलदार शांतिलाल जैन ने संबंधित पटवारी को मौके पर भेजा।
-=-=
जिले में अब तक बारिश का आंकड़ा
तहसील बारिश
प्रतापगढ़ 1124
अरनोद 939
छोटीसादड़ी 741
धरियावद 638
पीपलखूंट 912
(आंकड़े सुबह 8 बजे तक, जल संसाधन विभाग के अनुसार एमएम में)
::::::
=—-=जिले के प्रमुख बांध-तालाब की स्थिति
जलाशय गेज भराव
गादोला 5.49 3.75
मचलाना 10 3.85
बजरंगगढ़ 4.60 4.60
बरडिय़ा 6.70 5.70
हमजाखेड़ी 7.00 7.00
चाचाखेड़ी 4.00 4.00
बसेड़ा लोवर 3.66 2.10
भंवरसेमला 14.70 14.70
जाखम 31.00 23.55
गागरी 7.92 7.92
वाजना 10 6.10
बोरिया 9.20 9.20
मेल 10.50 10.50
बोरी वानगढ़ी 11 11
बख्तोड़ 9.60 8.40
कालीघाटी 7.75 6.30

Home / Pratapgarh / औसत की 78 फीसदी बारिश, आठ जलाशय ओवरफ्लो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.