scriptसियाखेड़ी जंगल में लगी भीषण आग-दो दमकलों से पाया काबू | A fierce fire in the Siyakheri forest - overcame by two firefighters | Patrika News

सियाखेड़ी जंगल में लगी भीषण आग-दो दमकलों से पाया काबू

locationप्रतापगढ़Published: Mar 05, 2021 08:08:21 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़/छोटीसादड़ी एनएच 113 पर धोलापानी थाने के पीछे स्थित सियाखेड़ी जंगल में गुरुवार को अज्ञात कारणों से लगी आग ने उग्र रूप ले लिया। जिसके चलते एनएच 113 से गुजर रहे वाहनो व राहगीरों को थाने के सामने ही कुछ देर रोका गया। जंगल में लगी आग की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी वन सुरक्षा समिति के सदस्य और ग्रामीणों और छोटीसादड़ी और प्रतापगढ़ की दमकलों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।

सियाखेड़ी जंगल में लगी भीषण आग-दो दमकलों से पाया काबू

सियाखेड़ी जंगल में लगी भीषण आग-दो दमकलों से पाया काबू

-धुएं के गुबार व तीव्र होती लपटों के कारण एनएच पर रोका राहगीरों को
-दो दमकलों से कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
प्रतापगढ़/छोटीसादड़ी एनएच 113 पर धोलापानी थाने के पीछे स्थित सियाखेड़ी जंगल में गुरुवार को अज्ञात कारणों से लगी आग ने उग्र रूप ले लिया। जिसके चलते एनएच 113 से गुजर रहे वाहनो व राहगीरों को थाने के सामने ही कुछ देर रोका गया। जंगल में लगी आग की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी वन सुरक्षा समिति के सदस्य और ग्रामीणों और छोटीसादड़ी और प्रतापगढ़ की दमकलों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।
इन दिनों पतझड़ का मौसम चल रहा है। दूसरी और बढ़ते तापमान के चलते अज्ञात कारणों से लगी आग ने अचानक उग्र रूप ले लिया। जिसके चलते वन क्षेत्र के बीच से होकर गुजर रहे राष्ट्रीयराज मार्ग 113 पर तक आग पहुंच गई। भीषण आग की लपटें और उठता धुएं के गुबारों के बीच मार्ग पर अंधेरा सा छा गया। जिसके चलते दुर्घटना को रोकने को लेकर पुलिस और वन कर्मियों ने धोलापानी पुलिस थाने के सामने ही राहगीरों को कुछ देर के लिए रोका। जैसे-जैसे आग का उग्र रूप कम हुआ, फिर आवाजाही शुरू की। सियाखेड़ी जंगल में लगी आग को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग के वनपाल त्रिलोकनाथ, वनरक्षक सुरेश मीणा, अनिल कुमार मीणा, सोनू कुमारी मीणा, वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष गोकुल और पौधशाला में काम करने वाले मजदूरों ने मुस्तैदी से प्रयास करते हुए कड़ी मशक्कत से प्रतापगढ़ और छोटी सादड़ी की दमकलों के सहयोग से 3 हैक्टेयर जंगल में लगी आग पर काबू पाया गया।
:::::::
बटेर पालन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
प्रतापगढ़.
यहां कृषि विज्ञान केन्द्र पर बटेर पालन पर एक दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ. जे. एल. चौधरी, प्रशिक्षण प्रभारी व निदेशक, आयोजना एवं परिवेक्षण, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने बटेर पालन के बारे में विस्तारपूर्वक तकनीकी जानकारी दी।
केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी डॉ. योगेश कनोजिया ने बटेर पालन के लिए आवास व्यवस्था एवं प्रबन्धन के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों के बारे में किसानों को अवगत कराया। प्रशिक्षण में केन्द्र के तकनीकी सहायक डॉ. रमेश कुमार डामोर ने अजोला का महत्व एवं वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता डॉ. जीवनराम जाट ने मिनरल मिक्सर के बारे में किसान को उपयोगी जानकारी प्रदान की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो