script

पंचांग के अनुसार निजी स्कूल, नहीं चलाने पर कार्रवाई की चेतावनी

locationप्रतापगढ़Published: Dec 08, 2019 11:50:35 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़. शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों को चेतावनी दी है कि यदि विभाग के पंचांग ‘शिविरा’ के अनुसार स्कूलों का संचालन नहीं किया तो कार्रवाई की जाएगी।प्रतापगढ़ ब्लॉक के समस्त निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की नरसिंह घाट इन्दिरा कॉलोनी में हुई बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. शांतिलाल शर्मा ने यह बात कही।

पंचांग के अनुसार निजी स्कूल, नहीं चलाने पर कार्रवाई की चेतावनी

पंचांग के अनुसार निजी स्कूल, नहीं चलाने पर कार्रवाई की चेतावनी


शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों की बैठक में दी चेतावनी
प्रतापगढ़. शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों को चेतावनी दी है कि यदि विभाग के पंचांग ‘शिविरा’ के अनुसार स्कूलों का संचालन नहीं किया तो कार्रवाई की जाएगी।प्रतापगढ़ ब्लॉक के समस्त निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की नरसिंह घाट इन्दिरा कॉलोनी में हुई बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. शांतिलाल शर्मा ने यह बात कही।
जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा ने सभी को नामांकन पीएसपी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करने शिविरा पंचांग अनुसार विद्यालय संचालन करने, पोर्टल पर विद्यार्थियों की प्रविष्टि पूर्ण सावधानी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि मान्यता के अनुरूप ही कक्षा कक्ष का संचालन किया जाए। साथ ही वाहन संचालन में पूर्णतया फिट वाहन चालक परिचालक द्वारा बच्चों की पूरी सावधानी से देखभाल करने बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने आर टी ई प्रवेश पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी विद्यालयों को 10 दिसंबर से पूर्व केवाईसी रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए। संदर्भ व्यक्ति सुधीर वोरा ने शिक्षा विभाग की नवीन व्यवस्था की जानकारी देते हुए आगामी परीक्षा 8 वी एवं 5 बोर्ड परीक्षा को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
समस्त निजी विद्यालय 9 दिसंबर तक 5 वी 8 वी परीक्षा में समिलित होने वाले छात्रों की संख्या अनिवार्य रूप से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यालय सहायक गजराजसिंह को देना सुनिश्चित करें।
राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मेलन सम्पन्न, प्रतापगढ़ से गया प्रतिनिधिमंडल
प्रतापगढ़. शिक्षक संघों के दो दिवसीय राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन शनिवार को सम्पन्न हुए। इसी कड़ी में राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत का प्रदेश सम्मेलन भरतपुर के सेवर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ। सम्मेलन में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण भट्ट के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ।
इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना थे। अखिल कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि भरतपुर के महापौर अभिजीत कुमार, संस्थापक त्रिलोक सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण भटट, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा आदि विशिष्ठ अतिथि थे। विधायक अवाना ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार से बात करने का आश्वासन दिया। महापौर अभिजीत कुमार ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है। विषम परिस्थितियों में भी अच्छा कार्य कर दिखाने का साहस रखता है। संगठन के संस्थापक ने कहा कि पुरानी पेंशन बदलने के लिए सब के सहयोग की जरूरत है। संघ के अध्यक्ष गिरिराज शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की कोई भी सहायता के लिए हमेशा तैयार रहूंगा कार्यक्रम संचालन गोपाल सिंह असोलिया ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो