scriptतीन जिलों में 6 प्रकरणों में वांछित था आरोपी, गिरफ्तार किया तो मिली 5 चोरी की मोटरसाइकिलें | Accused was wanted in 6 cases in three districts, arrested and found 5 | Patrika News

तीन जिलों में 6 प्रकरणों में वांछित था आरोपी, गिरफ्तार किया तो मिली 5 चोरी की मोटरसाइकिलें

locationप्रतापगढ़Published: Feb 17, 2020 11:52:29 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़
रठांजना पुलिस ने तीन जिलों में 6 प्रकरणों में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर चोरी की 5 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। उससे पुलिस और भी मामलों में पूछताछ कर रही है।

तीन जिलों में 6 प्रकरणों में वांछित था आरोपी, गिरफ्तार किया तो मिली 5 चोरी की मोटरसाइकिलें

तीन जिलों में 6 प्रकरणों में वांछित था आरोपी, गिरफ्तार किया तो मिली 5 चोरी की मोटरसाइकिलें


रठांजना पुलिस की कार्रवाई
प्रतापगढ़
रठांजना पुलिस ने तीन जिलों में 6 प्रकरणों में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर चोरी की 5 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। उससे पुलिस और भी मामलों में पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी गेहरीलाल गुर्जर ने बताया कि थाना इलाके में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। इस दौरान टीम के हैड कांस्टेबल शिववराम को मुखबिर सूचना मिली कि दो वर्ष से फरार आरोपी भारत पुत्र गोविन्द बन्जारा निवासी भमेरिया के पास उसके घर पर चोरी की मोटरसाइकिलें रखी हुई हैं। इस पर पुलिस टीम भारत बंजारा के घर पहुंची। जहां पर भारत बंजारा मिला, उसके मकान में 3 मोटरसाइकिल मिली। सभी मोटरसाइकिलें बिना नम्बर की थी। भारत बंजारा से उक्त मोटरसाइकिलों के कागजातों के बारे में पूछा तो उसने नहीं होना बताया। जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया। तीनों मोटरसाइकिलों को जब्त की गई। अनुसंधान के दौरान भारत बंजारा की सूचना पर दो अन्य बिना नम्बर की बाइकें भी बरामद की गई।
जानकारी में सामने आया कि भारत शातिर बदमाश है। इसके खिलाफ रठांजना थाने में चोरी का मामला दर्ज है। इसी प्रकार प्रतापगढ़ थाने में राजकार्य में बाधा, थाना रिंगनोद जिला रतलाम मप्र में हत्या व डकैती व थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर, थाना डूंगला, कोतवाली चितौडगढ़ पर मादक पदार्थों की तस्करी सहित 6 प्रकरण दर्ज है। सभी में वांछित चल रहा है। जबकि वल्लभनगर थाने में मादक पदार्थों की तस्करी के प्रकरण में गत 2 वर्ष से फरार चल रहा था। उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी गेहरीलाल गुर्जर, एएसआई छबिलाल, हैड कांस्टेबल सोहनसिंह, शिवराम, रामराज, अनोप कुमार, महेन्दसिंह, मुकेश, भवानीशंकर आदि शामिल थे।
पुलिस मित्रों ने दिए सुझाव
परिसर में की सफाई
प्रतापगढ़
थाना स्तरीय पुलिस युवा मित्रों की बैठक रविवार को यहां थाने में हुई। जिसमें अधिकारियों और युवा मित्रों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित पुलिस मित्रों से
आगामी दिनों मेले, त्यौहार, धार्मिक
कार्यक्रम, सामाजिक कार्यक्रम, राजनीतिक
कार्यक्रम, दुर्घटना, अपराध नियंत्रण, महिला अधिकार, मानवाधिकार, यातायात नियमों के दौरान
उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। उनके समाधान के लिए सुझाव लिए गए। पुलिस मित्रों से विभिन्न समस्याओं के समाधान में
पुलिस का सहयोग करने के लिए अपील की गइ। पुलिस मित्रों ने आवश्यकता होने पर सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया। थानाधिकारी धर्मसिंह मीणा ने
विभिन्न समस्याओं के समाधान में सहयोग करने की अपील की। थाना परिसर एवं पारिवारिक
न्यायालय के सामने स्वच्छ भारत अभियान के तहत जाप्ता एवं पुलिस मित्रों ने सफाई की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो