जल संरक्षण (water conservation)के लिए बनेगी कार्ययोजना
जलशक्ति अभियान के तहत होगा काम

जल संरक्षण के लिए बनेगी कार्ययोजना
जलशक्ति अभियान के तहत होगा काम
प्रतापगढ़. देश में गहराते जल संकट के निवारण के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं आमजन की सक्रिय भागीदारी से जिले में जल शक्ति अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित ने सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए।जिला कलक्टर ने जल ग्रहण विकास विभाग सहित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विभागवार कार्य योजना बनाकर उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि वे उपखण्ड क्षेत्र में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयं सेवी संगठनों की बैठक आयोजित कर प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने बोरवेल रिचार्ज, जलग्रहण विकास, परम्परागत जलाशय, कुएं एवं बावडिय़ों का जीर्णोद्धार, जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचय सहित जल स्वावलम्बन अभियान के तहत हुए कार्यो की वर्तमान समय में स्थिति आदि की समीक्षा की। उन्होंने तालाबों के आवक मार्गो को खोलने एवं जल ग्रहण क्षेत्र बढ़ाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिन व्यक्तियों को वनाधिकार के पट्टे आवंटित किये गये है वे आवश्यक रूप से रकबे के अनुसार पौधा रोपण करवाया जाना सुनिश्चत करें। उन्होंने वन विभाग से सघन पौधरोपण कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वीसी गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिये स्वयं सेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के सुझाव आमंत्रित किए गए।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिन व्यक्तियों को वनाधिकार के पट्टे आवंटित किये गये है वे आवश्यक रूप से रकबे के अनुसार पौधा रोपण करवाया जाना सुनिश्चत करें। उन्होंने वन विभाग से सघन पौधरोपण कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वीसी गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिये स्वयं सेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के सुझाव आमंत्रित किए गए।
अब पाइए अपने शहर ( Pratapgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज