पड़ौसी को बिजली दी तो होगी कार्रवाई
प्रतापगढ़.
विद्युत निगम की ओर से जहां बकाया को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। वहीं बकायादारों से वसूली के तहत दरियादिली दिखाकर बिजली देने वाले पड़ौसी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए निगम की ओर से सभी टीमों को सख्त आदेश दिए है कि जो पड़ौसी बकायादारों को बिजली देता है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

-विद्युत निगम की ओर से चलाया जा रहा है वसूली अभियान
-निगम की टीमें कर रही है जिले में कार्रवाई
-काटे जा रहे हैं बकायादारों के कनेक्शन
प्रतापगढ़.
विद्युत निगम की ओर से जहां बकाया को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। वहीं बकायादारों से वसूली के तहत दरियादिली दिखाकर बिजली देने वाले पड़ौसी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए निगम की ओर से सभी टीमों को सख्त आदेश दिए है कि जो पड़ौसी बकायादारों को बिजली देता है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि विद्युत वितरण निगम की ओर से गत माह से बकाया वसूली का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे है। डिस्कॉम की ओर से चलाये जा रहे राजस्व वसूली अभियान के तहत बकाया विद्युत बिलों की राशि वसूली जा रही हैं। जिन विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बिल बकाया है। उनकी वसूली के लिए जिले में टहमें लगी हुई हैं।
अभियान में निगम की ओर से अब कटे कनेक्शन होने पर अवैध रुप से विद्युत सप्लाई ली जाती है या पड़ोसी से विद्युत सप्लाई ली जाती हैं तो सप्लाई देने वाले का भी कनेक्शन काटा जाएगा। उसके खिलाफ एवं चोरी करने वाले के खिलाफ उसको विद्युत चोरी मानकर निगम नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
आज भी खुलेंगे केश काउंटर
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से उपभोक्ताओं से बकाया बिल जमा कराने की सुविधा को देखते हुए अवकाश के दिन भी केश काउंटर खुले रखने की सुविधा की है। निगम के अधीक्षण अभियंता आईआर मीणा ने बताया कि निगम के सभी कार्यालयों के केश काउंटर अवकाश में भी खुले रहेंगे। राजस्व वसूली अभियान के तहत उपभोक्ताओं के बिल जमा कराने के लिए रविवार को भी कार्यालय खुले रहेंगे।
:-:=:
जिले में बकाया की स्थिति
खंड उपभोक्ता बकाया
प्रतापगढ़ (ग्रामीण) 240 91.23
प्रतापगढ़(शहर) 93 39.47
दलोट 55 13.23
पीपलखूंट 238 63.63
अरनोद 239 70.79
छोटीसादड़ी 303 185.84
धरियावद 181 71.07
कुल 1349 541.2
(आंकड़े विद्युत निगम के अनुसार बकाया लाखों में, 20 हजार के अधिक बकाया वाले)
-=
समय पर बकाया जमा कराएं
जिले में उपभोक्ताओं पर बकाया राशि काफी बढ़ गई है। ऐसे में बकायादारों से वसूली अभियान चलाया हुआ है। जिसमें जिसमें फीडर इंजार्च को इसके लिए अधिकृत किया गया है। सभी को शत-प्रतिशत वसूली के निर्देश दिए गए है। बकायादारों से भी अपील है कि समय पर बकाया जमा कराएंए जिससे परेशानी से बचा जा सके। कटे हुए कनेक्शन पर बिजली देने वाले पड़ौसी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
--आई आर मीणा
अधीक्षण अभियंता, अविविनिलिए प्रतापगढ़
अब पाइए अपने शहर ( Pratapgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज