scriptयहां प्रशासन ने खींची लक्ष्मण रेखा, उलांघी तो होगी कार्रवाई | administration alert achroachment, draw a white line for shoapkeepers | Patrika News

यहां प्रशासन ने खींची लक्ष्मण रेखा, उलांघी तो होगी कार्रवाई

locationप्रतापगढ़Published: May 09, 2019 12:04:55 pm

Submitted by:

Ram Sharma

गोतमेश्वर मेले के दौरान अतिक्रमण हटाने की कवायद

pratapgarh

यहां प्रशासन ने खींची लक्ष्मण रेखा, उलांघी तो होगी कार्रवाई

अरनोद(प्रतापगढ़). गोतमेश्वर मेले के दौरान कस्बे में व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने बस स्टैण्ड और ब ाजार से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर दी है। जाम की समस्या से निजात के लिए उपखण्ड अधिकारी विजयेश पण्डिया ,तहसीलदार केसर सिंह, विकास अधिकारी धनसिंह व ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी ने बुधवार सवेरे बस स्टैण्ड पहुच कर सभी अतिक्रमण करने वाले दुकान दारों को 24 घन्टे में हटाने के निर्देश दिए। गोतमेश्वर रोड और रतलाम रोड पर सफेद लाइन खींच दी। सभी व्यापारियो को सामान बाहर नहीं जमा कराने की हिदायत दी गई। गौतमेश्वर महादेव में वैशाख में लगने वाले सबसे बड़े मेले को लेकर मंगलवार को गौतमेश्वर महादेव की अमीन कचहरी में अधिकारियों, सरपंच व पुजारियों की मौजूदगी में तैयारी बैठक में मेले की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम व मेला मजिस्ट्रेट विजयेश पण्डिया ने की। बैठक में तहसीलदार केसर सिंह चौहान, विकास अधिकारी व मेलाधिकारी धनसिंह राठौड, एएसआई शिशुपाल सिंह, जल विभाग कनिष्ठ अभियंता महर्षि व्यास, विद्युत वितरण निगम के जईएन नरेन्द्र सिंह चारण, सार्वजनिक निर्माण विभाग से अभियंता श्याम सिंह यदुवंशी,सीबीईओ बाबुलाल नरसिंगपुरा, लालगढ़ सरपंच जमना मीणा आदि मौजूद थे। बैठक में सरपंच जमना मीणा ने कहा कि पूरे मेले प्रांगण में सभी जगह लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग को उपखण्ड अधिकारी द्वारा गौतेमश्वर मेले तक पहुंचने वाली सुहागपुरा से गौतमेश्वर तथा उपखण्ड कार्यालय से गौतमेश्वर तक के पूरे मार्ग को व्यवस्थित बनाने को कहा गया। शेष सभी सडक़ों पर पैचवर्क करने व आस पास एरिया में गौतमेश्वर पहुंचने वाले मार्ग को इंगित करने वाले संकेतक लगाने के निर्देश दिए। शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग तथा ट्रैफिक व्यवस्था के लिए परिवहन विभाग को व्यवस्था सौंपी गई। मेले में चिन्हित जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव किया गया। ओवरलोड वाहनों पर पूर्णरूप से व शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर मेले में प्रतिबन्ध रहेगा । स्वच्छता रखने व पानी के व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत लालगढ को विशेष निर्देश दिए गए ।

ट्रेंडिंग वीडियो