scriptआखिर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी क्यों आए प्रतापगढ़…जानने के लिए पढि़ए पूरी खबर | After all, why did the Rashtriya Rajput Karani army chief Sukhdev Sing | Patrika News

आखिर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी क्यों आए प्रतापगढ़…जानने के लिए पढि़ए पूरी खबर

locationप्रतापगढ़Published: May 28, 2018 07:25:21 pm

Submitted by:

rajesh dixit

जातिगत नहीं, आर्थिक आधार पर हो आरक्षण

Pratapgarh

pratapgarh


गांवों में हुई बैठकेें
मोखमपुरा
क्षेत्र के कल्याणपुरा में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी ने बैठकें ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में आरक्षण का आधार आर्थिक होना चाहिए। अभी आरक्षण का आधार जातिगत है।
यहां गोगामेड़ी के पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस मौके पर राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, रामसिंह, कृष्णपालसिंह, महेंद्रसिंह, भंवरसिंह आदि ने स्वागत किया। जिसमें सुखदेव सिंह गोगमड़ी के साथ, योगेंद्रसिंह कटार, उम्मेदसिंह करारी, शिवपालसिंह ब्रह्मी, मनोहरसिंह गोडीवारा, वीरेंदरसिंह गोफंना, प्रथविपालसिंह अमली आदी का स्वागत किया गया। इसके बाद वे देवद गांव पहुंचे। जहां प्रदेश महामंत्री मनोहरसिंह घोड़ीवारा, मीडिया प्रभारी रामसिंह भी साथ थे। चारभुजानाथ मंदिर में ग्रामीणों ने स्वागत किया। बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई। राजवीरसिंह सिसोदिया ने बताया कि बैठक में अनारसिंह, इंदरसिंह सिसोदिया, हुकुमसिंह सिसोदिया, पर्वतसिंह, दिगिवजयसिंह राणावत, समरथसिंह, श्रवणसिंह, गुलाबसिंह, कोमलसिंह, पुष्पेन्द्रसिंह सिसोदिया आदि ने स्वागत किया।
—–
फतेहगढ़ में शिविर लगाया
चूपना
निकटवर्ती फतेहगढ़ गांव में न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा, तहसीलदार नानालाल, विकास अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में पेंशन फार्म 10, पालनहार फॉर्म 8, जन्म-मृत्यु प्रमाण 5, विवाह पंजीयन के 3, खाद्य सुरक्षा के 65 आवेदन, जाब कार्ड 40 एवं 40 पट्टे जारी किए गए। उज्जवला योजना में 25 फार्म आए। कृषि विभाग द्वारा 20 किसानों को बीज वितरित किए गए। 2 पाइप लाइन आवेदन लिए गए। स्वास्थ्य विभाग में 34 मरीजों का इलाज किया गया। श्रम पंजीयन पंजीयन में 40 आवेदन लिए गए। आयुर्वेदिक दवाएं 25 को वितरित की गई। पशुपालन विभाग की ओर से 515 जनों समझाइश कर को दवा दी गई। राजस्व विभाग में शांति विवाद 6 सीमाज्ञान दो बंटवारे 29, नामांतरकरण 95, नाम शुद्धि के 29 लोगों को लाभ मिला। शिविर में फतेहगढ़ सरपंच भेरूलाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र मीणा, सचिव गोपाललाल मीणा, पटवारी निलेश बैरागी, थाना अधिकारी अरनोद, लक्ष्मणलाल, वार्ड पंच व ग्रामीण उपस्थित रहे।
गन्दगी से वातावरण दूषित
छोटीसादड़ी
कुछ समय पूर्व गन्दगी से भरी ट्रॉली लेकर ट्रेक्टर न्यायालय परिसर के पास स्थित राजकीय पशुचिकित्सालय के पास गुजरते हुए ट्रोली पलट गई। जिसके चलते चिकित्सालय के मुख्य द्वार के पास ही गन्दगी पसर गई। कर्मचारियों ने किसी तरह ट्रॉली को सीधी की। लेकिन ट्रोली से यहां बिखरी गन्दगी को कई दिन बीत जाने के बाद भी नहीं उठाई गई। जिसके चलते पशु चिकित्सालय के आस-पास के वातावरण में दुर्गन्द फैल रही है। उपचार के लिए अपने पशुओं को लेकर आने वाले किसानों व गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है। लोगों ने मांग की है कि इस गन्दगी को जल्द से जल्द उठाकर निजात दिलाई जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो