scriptकई दिनों बाद मंडी में पहुंची बंपर आवक | After several days bumper arrival reached the market | Patrika News

कई दिनों बाद मंडी में पहुंची बंपर आवक

locationप्रतापगढ़Published: Nov 24, 2021 07:43:46 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़. कृषि उपज मंडी में मंगलवार को जिंसों की बंपर आवक हुर्ई। इससे यहां बाहर वाहनों की कतारें लग गई। जाम की सूचना पर पहुंचे यातायातकर्मी ने मार्ग खुलवाया। मंडी परिसर में जिंसों को खाली कराया और एक-एक वाहन को अंदर आने दिया। इसके बाद ही जाम खुला और आवागमन सुचारू हो सका। इस दौरान दोपहर तक यहां जाम की स्थिति बनी रही।

कई दिनों बाद मंडी में पहुंची बंपर आवक

कई दिनों बाद मंडी में पहुंची बंपर आवक


-वाहनों की लगी कतारें
-जाम पर पहुंचे यातायातकर्मी
प्रतापगढ़. कृषि उपज मंडी में मंगलवार को जिंसों की बंपर आवक हुर्ई। इससे यहां बाहर वाहनों की कतारें लग गई। जाम की सूचना पर पहुंचे यातायातकर्मी ने मार्ग खुलवाया। मंडी परिसर में जिंसों को खाली कराया और एक-एक वाहन को अंदर आने दिया। इसके बाद ही जाम खुला और आवागमन सुचारू हो सका। इस दौरान दोपहर तक यहां जाम की स्थिति बनी रही।
गत दिनों से मंडी में अवकाश रहा। वहीं किसान भी रबी बुवाई में व्यस्त रहे। गत दिनों शादी-ब्याह का भी सीजन चल रहा है। ऐसे में किसान अब मंडी में जिंसें लेकर पहुंचने लगे है।
यहां मंडी में मंगलवार को सुबह से ही जिलेभर से उपज लेकर किसान पहुंचना शुरू हो गया। जिससे मंडी परिसर में जगह नहीं मिली। इससे रोड पर काफी देर तक जाम लग गया। यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। जिसके चलते कृषि मंडी के मुख्य मार्ग पर दोनों ओर जाम लग गया। जहां पर यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया। मंडी का गेट खुलवा कर मार्ग को सुचारू किया। वहीं जाम के दौरान एक ट्रैक्टर व पिकअप की भी मामूली भिड़ंत हो गई। जिस पर यातायात पुलिस ने दोनों को समझाइश कर मंडी के अंदर प्रवेश करवाया।
मंडी में मंगलवार को आवक की स्थिति
कृषि उपज मंडी में मंगलवार को जिंसों की आवक बंपर हुई। मंडी में सबसे अधिक आवक सोयाबीन की साढ़े तीन हजार बोरी की हुई। जबकि लहसुन 995, गेहूंं 255, मक्का 1173, चना 348, मसूर 600, सरसों 60, अलसी ४५ , मैथी 92, अजवाईन, प्याज 425 बोरी की हुई।
-=-=-=
प्रतापगढ़ मंडी भाव
प्रतापगढ़. यहां कृषि उपज मंडी में मंगलवार को विभिन्न जिंसों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 1980 से 2100, मक्का 1634 से 1909, चना 4091 से 4500, मसूर 6100 से 7134, सोयाबीन 4600 से 6700, सरसों 7075 से 7640, अलसी 7900 से 10150, मैथी 5366 से 7000, अजवाईन 10500 से 10700, लहसुन 2090 से 6000, प्याज 430 से 1401 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
-=-=-=
जिला स्तरीय वेट लिफ्टिंग चयन ट्रायल 27 को
प्रतापगढ़. जिला वेट लिफ्टिंग टीम के चयन के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल द राजस्थान जिम एंड निर्झर हेल्थ क्लबमें जिला वेट लिफ्टिंग संघ के तत्वावधान में 27 नवम्बर को दोपहर 1 बजे होगी। संघ के सचिव शिवलाल बारोलिया ने बताया कि ट्रायल में सीनियर, जूनियर, सब जूनियर वर्ग के खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। खिलाडिय़ों को अपना पहचान पत्र एवं आयु प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। उक्त चयन ट्रायल में चयनित जिला टीम ही राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग ले सकेगी।
-=-==-=-=-=
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो