scriptकृषि उपज मंडी भाव अपडेट | Agricultural Produce Market Price Update | Patrika News

कृषि उपज मंडी भाव अपडेट

locationप्रतापगढ़Published: Aug 02, 2022 07:55:11 pm

Submitted by:

Rakesh Verma

कृषि उपज मंडी भाव अपडेट

कृषि उपज मंडी भाव अपडेट

कृषि उपज मंडी भाव अपडेट

प्रतापगढ़. गेहूं 2270 से 2346, मक्क 2150 से 2540, चना 4100 से 4399, मसूर 6330 से 6741, सोयाबीन 5551 से 6170, सरसों 5911 से 6100, अलसी 6213 से 6501, मैथी 4900 से 5380, लहसुन 310 से 3400, प्याज 391 से 1212 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल रहे।
छोटीसादड़ी. गेहूं 2250-2430, मक्का 2050-2100, जौ 2300-2500, सोयाबीन 5900-6175, सरसों 5900-6176, चना 4150-4497, मैथी 4450-5450, अलसी 6201, लहसुन देशी 100-3200, लहसुन ऊटी 800-5250 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल रहे।
मंदसौर. मक्का – 2106 रुपए – 2215 रुपए, सोयाबीन 4500 रुपए – 6350 रुपए, गेहूं 2100 रुपए – 2520 रुपए, चना – 4148 रुपए – 4611 रुपए, मसूर – 5961 रुपए – 6701 रुपए, धनिया 8991 रुपए – 11500 रुपए, लहसुन – 200 रुपए- 6250 रुपए, मेथी – 3991 रुपए – 5685 रुपए, अलसी- 5952 रुपए – 6568 रुपए, सरसो 5800 रुपए – 6370 रुपए, तारामीरा – 4850 रुपए – 4850 रुपए, इसबगोल – 10000 रुपए – 15300 रुपए, प्याज 180 रुपए – 1270 रुपए, कलौंजी – 7800 रुपए – 13181 रुपए, तुलसी बीज – 18900 रुपए – 19380रुपए, डालर चना – 3820 रुपए – 10102 रुपए, तिल्ली – 8500 रुपए – 11800रुपए, मटर – 1480 रुपए – 3161 रुपए, असलिया- 6500 रुपए – 7015 रुपए, मुंग – 5491 रुपए – 5631रुपए।
शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग
प्रतापगढ़. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला प्रतापगढ़ ने जिला अध्यक्ष देवीलाल मीणा के नेतृत्व में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण पर लगी रोक हटाने एवं टीएसपी क्षेत्र में कार्य शिक्षकों को उनके गृह जिले में स्थानांतरण करने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार को ज्ञापन सौँपा। अतिरिक्त जिलामंत्री जाकिर हुसैन ने बताया कि राजस्थान सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण पर रोक लगा दी है। जिससे स्थानांतरण के लिए आस लगाए शिक्षकों में बहुत रोष है क्योंकि तृतीय श्रेणी शिक्षक बहुत सालों से स्थानांतरण की आस लगाए बैठे हैं। राज्य सरकार ने स्थानांतरण पर रोक लगाकर इनके साथ सौतेला व्यवहार किया है जबकि अन्य संवर्ग प्रधानाचार्य ,प्राध्यापक और वरिष्ठ अध्यापक के स्थानांतरण हो रहे हैं। इसलिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण पर लगी रोक तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया जाए । साथ ही टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण उनके गृह जिले में करने की मांग की गई ।प्रदेश आमंत्रित सदस्य हीरालाल कटारा ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले में विद्यालयों में एमडीएम कार्यक्रम विधिवत रूप से संचालित किया जा रहा है। जबकि प्रतापगढ़ जिले में कुकिंग कन्वर्जन राशि व कुक कम हेल्पर मानदेय का भुगतान गत 5 माह से बकाया चल रहा है। इस मांग को लेकर भी ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया गया है कि मार्च 2022 से अब तक की कूकिंग कन्वर्जन राशि व कुक कम हेल्पर का मानदेय बकाया है। जिससे शिक्षकों के स्वंय की जेब से खर्च भारी पड़ रहा है वर्तमान में इस महंगाई के दौर में सिलेंडर 1150 रुपए इसके अलावा तेल ,मसाले ,सब्जी एवं फल भी बहुत महंगे हो गए । जिससे शिक्षकों के घर का बजट बिगड़ता जा रहा है । जिला संगठन मंत्री कारूलाल मीणा ने जीपीएफ एसआई कार्यालय में सहायक निदेशक पद जो ख़ाली है उस पद पर अधिकारी नियुक्त करवाने की मांग को लेकर भी ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन देते समय जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगीलाल मीणा ,प्रतापगढ़ उपशाखा अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मीणा ,उपशाखा अध्यक्ष सुहागपुरा यशवंत मीणा ,उपशाखा मंत्री धमोतर भंवरलाल कातडीया ,कोषाध्यक्ष प्रतापगढ़ प्रभुलाल मीणा ,अरनोद उपशाखा मंत्री प्रकाश चंद मीणा सहित अन्य शिक्षक पदाधिकारी व अन्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो