scriptस्कूलों में दूसरे दिन भी रही वार्षिकोत्सव की धूम | annual functions are celebrating in schools | Patrika News

स्कूलों में दूसरे दिन भी रही वार्षिकोत्सव की धूम

locationप्रतापगढ़Published: Feb 29, 2020 09:42:40 pm

Submitted by:

Ram Sharma

– मेधावी विद्यार्थियों और भामाशाहों का सम्मान(annual functions in schools)- बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम(pratapgarh news in hindi)

स्कूलों में दूसरे दिन भी रही वार्षिकोत्सव की धूम

स्कूलों में दूसरे दिन भी रही वार्षिकोत्सव की धूम


प्रतापगढ़. जिले के राजकीय स्कूलों में दूसरे दिन वार्षिकोत्सव की धूम रही। इस मौके पर भामाशाहों का सम्मान किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
पानमोड़ी. स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वार्षिक उत्सव में सत्र 2018-19 में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं और पूर्व छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। दानदाताओं को सम्मानित किया गया। छात्राओं ने ‘गजबण पानी ने चाली…’ नृत्य पर सभी को ताली बजाने पर बाध्य किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चुन्नीलाल पाटीदार थे। अध्यक्षता स्थानीय संस्था के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि गजेंद्र चंडालिया, शिवलाल पाटीदार, अशोक भावसार, मोहित भारद्वाज आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक गब्बू सिंह कुम्भकार ने किया।
मोवाई. आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य कोमल चंद्र सुथार ने की। मुख्य अतिथि सरपंच वर्दी चंद्र मीणा थे। विशिष्ट अतिथि रघुनाथ सिंह आंजना भामाशाह, चूपना के प्रधानाचार्य भुवनेश्वर प्रसाद भट्ट, मोहेड़ा के प्रधानाचार्य शांतिलाल जैन, कोटडी के प्रधानाचार्य बलवीर सिंह चौहान उपस्थित रहे। बालक बालिका द्वारा देश भक्ति गीत, कविताएं और नृत्य पेश किया गया। वर्ष पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में प्रथम द्वितीय तृतीय तथा पिछले 3 वर्षों में बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय में पूर्व छात्रों एवं भामाशाह का सम्मान किया गया। पूर्व छात्र अशोक मालवीय की ओर से विद्यालय को 5100 एवं अन्य भामाशाहों ने 10,000 रुपए का सहयोग दिया। इसमें 2100 रुपए सरपंच ग्राम पंचायत मोवाई द्वारा दिया गया है। संचालन कन्हैया लाल मीणा ने किया।
सालमगढ़. सालमगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मंतूराम शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मांगीलाल मीणा ठेकेदार, विशिष्ट अतिथि श्यामसुंदर बैरागी, छगन रैदास थे। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। भामाशाह मांगीलाल मीणा ठेकेदार ने स्कूल को आरओ मशीन व गणपत लाल माली की तरफ से वाटर कूलर भेंट किया। प्रथम आने वाले बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। स्थानीय ग्रामीणों फनिया लाल मीणा और निर्मल जैन ने नकद राशि देकर विद्यालय को आर्थिक सहायता दी गई।
थड़ा. राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय थड़ा में वार्षिकोत्सव व प्रतिभवान छात्र छात्रा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य वैदसिह ने बताया कि समारोह में रंगारंग प्रस्तुति के साथ 12 वीं के बच्चों को विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतसिंह सोनगरा व विशिष्ट अतिथि राधेश्याम पाटीदार, मुख्य अतिथि भैरूलाल मीणा एवं गजेन्द्र पाटीदार उपस्थित थे।
करजू.राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावतपुरा विद्यालय में वार्षिकोत्सव में अध्यक्षता जगदीश चंद्र धाकड़ ने की। मुख्य अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करजू के प्रधानाचार्य विमल कुमार जैन, विशिष्ट अतिथि निर्भय राम धाकड़ देवीलाल धाकड़ मुकेश धाकड़ रंग लाल धाकड़ पुष्कर धाकड़ आदि थे।
मोखमपुरा. निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हतुनिया में शनिवार को भामाशाह सम्मान एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें भामाशाह एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य ने की। एसएमसी कार्यकारिणी एवं सदस्य भारतीय जीवन बीमा निगम प्रबंधक संजय शर्मा थे।
बरखेडी. अचनारा के राउमावि में भामाशाह व छात्र सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सरपंच सिद्धार्थ कटारा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सवाईलाल मीणा ने की। बच्चों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। बाहरवीं क्लास के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो