दीपेश्वर तीर्थ विकास के लिए एक करोड़ 95 लाख की स्वीकृति
प्रतापगढ़.
दीपेश्वर मंदिर परिसर में सोमवार को शिव भक्त मंडल परिवार की ओर से जिला प्रमुख इंदिरादेवी मीणा एवं विधायक रामलाल मीणा का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।

-शिव भक्त मंडल ने किया विधायक और जिला प्रमुख का सम्मान
प्रतापगढ़.
दीपेश्वर मंदिर परिसर में सोमवार को शिव भक्त मंडल परिवार की ओर से जिला प्रमुख इंदिरादेवी मीणा एवं विधायक रामलाल मीणा का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
समारोह में अतिथि राधाकिशन पालीवाल, जगदीश भाया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश ओझा, ताराचंद सुथार, कैलाश, उदयलाल अहीर, किसान यूनियन के अध्यक्ष दूल्हेसिंह आंजना, मोहित भावसार, प्रवीण जैन, मांगीलाल चंदेल, जगदीश तिवारी थे।
अतिथियों का शाल, माला व उपर्णा ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
विधायक का 21 किलो की फूलों की माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। विकास कार्यों के बारे में राजेंद्र टेलर ने बताया। दीपक पंचोली ने यहां के विकास कार्य योजना एवं एस्टीमेट प्रस्तुत किया। जिसमें दीपनाथ महादेव मंदिर परिसर क्षेत्र के चारदीवारी निर्माण, मरम्मत कार्य, विद्युत साज सज्जा, बगीचा निर्माण, गीता भवन मरम्मत कार्य व हाई मास्क लाइट लगवाना और क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा, इनवर्टर लगवाने का प्रस्ताव शिव भक्त मंडल की ओर से दिया गया। जिसकी अनुमानित लागत एक करोड़ 95 लाचा साठ हजार रुपए बताई गई। विधायक यहां प्रस्तावित समस्त कार्यो को करवाने की स्वीकृति प्रदान की गई। आभार प्रदर्शन मनीष रावल ने किया। कार्यक्रम का संचालन जगदीशचन्द्र सालवी द्वारा किया गया।
-===--=-=
सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में किए कंबल वितरण
प्रतापगढ़. जिले की विधानसभा क्षेत्र बड़ीसादड़ी के अंतर्गत सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में आरोही सेवा संस्थान की ओर से कंबल वितरण किए गए।
आरोही सेवा संस्थान के सदस्य ऋषिराजसिंह ने बताया कि संस्था की ओर से मानवता की सेवा के रूप में जांमु मगरा, रणा, माण्डकला, पुराना रणा, रणाखेडा, पाल आदि क्षेत्रों में जरूरतमंदों को आरोही सेवा संस्थान द्वारा गर्म कंबल प्रदान किए गए।
इस अवसर पर शिव शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष धनराज मीणा नकोर, आरोही सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरेंद्र लबाना टांडा, संस्था के कोषाध्यक्ष पवनसिंह, ग्राम पंचायत माण्ड कला के सरपंच भाणजी मीणा, संस्था के सदस्य राकेश लबाना, सुरेंद्र लबाना, विशेष आमंत्रित सदस्य गौतमलाल गुर्जर, मनोनीत सदस्य कन्हैयालाल गायरी, गंगाराम मीणा केसरियावद, प्रकाश मीणा, गोगा मीणा सहित कई कार्यकर्ता व क्षेत्र का जनसमूह उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Pratapgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज