scriptArrival started decreasing in agricultural markets | कृषि मंडियों में घटने लगी आवक | Patrika News

कृषि मंडियों में घटने लगी आवक

locationप्रतापगढ़Published: Jan 01, 2023 08:48:13 am

Submitted by:

Devishankar Suthar


Arrival started decreasing in agricultural markets

कृषि मंडियों में घटने लगी आवक
कृषि मंडियों में घटने लगी आवक

प्रतापगढ़. कृषि मंडियों में गत दिनों से जिंसों की आवक घटने लगी है। ऐसे में यहां दोपहर तक ही नीलामी का कार्य पूर्ण हो जाता है। इसका कारण भावों में अस्थिरता बताई जा रही है। किसानों और व्यापारियो ने बताया कि मुख्य फसल सोयाबीन के भाव इन दिनों पांच हजार से साढ़े पांच हजार रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल तक बोले जा रहे है। जबकि एक माह पहले तक यह भाव 6 हजार रुपए तक हो गए थे। वहीं इन दिनों भावों में अस्थिरता है। जिससे किसान भी आवश्यकता के अनुसार ही फसल बेच रहे है। जिससे यहां आवक काफी कम हो गई है। इसी प्रकार छोटीसादड़ी और अरनोद मंडी में भी आवक में काफी कमी हो गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.