scriptबैंकों के 434 मामले निपटाए, 3.20 करोड़ का अवार्ड पारित | award of rupees 3.20 carore has been awarded in national public court | Patrika News

बैंकों के 434 मामले निपटाए, 3.20 करोड़ का अवार्ड पारित

locationप्रतापगढ़Published: Jul 14, 2019 03:02:31 pm

Submitted by:

Ram Sharma

राष्ट्रीय लोक अदालत(National public Court)
छोटीसादड़ी और धरियावद में भी हुआ आयोजन

pratapgarh

बैंकों के 434 मामले निपटाए, 3.20 करोड़ का अवार्ड पारित


प्रतापगढ़. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला व सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में कुल 09 बैंचेज का गठन किया गया। इसमें तालुका छोटीसादड़ी व धरियावद पर पृथक-पृथक बैंच गठित की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रि-लिटिगेशन के तहत एसबीआई अरनोद, बीओबी घोटारसी, बड़ौदा ग्रामीण बैंक खेरोट आदि शाखाओं से बैंकों के प्रकरण रखे गए। इसमें कुल प्रि लिटीगेशन व पेंडिंग केसेज मिलाकर क्रमश: 150 व 284 मामलों कुलि 434 प्रकरणों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हुआ और 3 करोड़ 19 लाख 94 हजार रुपए का अवार्ड पारित किया गया। इस अवसर पर बैंक अधिकारी दीपक श्रीवास्तव, अजय नन्दूरकर, अश्विन कुमार, एन एल कटारा उपस्थित रहे। इस आयोजन के लिए बैंचों का गठन किया गया। इसमें बैंच प्रथम न्यायाधीश परमवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में सदस्य पुखराज मोदी-अधिवक्ता, बैंच द्वितीय न्यायाधीश आशा कुमारी की अध्यक्षता में सदस्य विजय लक्ष्मी आर्य अधिवक्ता, बैंच तृतीय के अध्यक्ष न्यायाधीश महेन्द्र कुमार मेहता एवं सदस्य कमलसिंह सिसोदिया अधिवक्ता, बैंच चतुर्थ विधिक प्राधिकरण के सचिव व एडीजे लक्ष्मीकांत वैष्णव की अध्यक्षता में सदस्य रमेश चन्द्र शर्मा द्वितीय, बैंच पंचम में सीजेएम लक्ष्मणराम विश्नोई की अध्यक्षता में सदस्य प्रवीण बोरदिया अधिवक्ता एवं बैंच षष्ठम में एसीजेएम कुमकुमसिंह अरनोद मु. प्रतापगढ़ की अध्यक्षता में सदस्य अधिवक्ता कला आर्य साथ ही बैंच सप्तम सिविल न्यायाधीश कृष्ण कुमार अहारी प्रतापगढ़ की अध्यक्षता में सदस्य अधिवक्ता तेजपालसिंह राठौड़ ने समस्त मामलों को निपटाने का प्रयास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पारिवारिक न्यायाधीश आशा राज शर्मा ने की। हमेशा से अलग हटकर इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत का आगाज सरस्वती वंदाना के पश्चात वंदेमातरम से किया गया। वन विभाग द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम में सहयोग किया गया। तालुका मुख्यालय छोटी सादड़ी व धरियावद पर भी पौधारोपण किया गया।
छोटीसादड़ी. यहां के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व पीठासीन अधिकारी देवेन्द्र सिंह पंवार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत के आरम्भ से पूर्व पोधरोपण किया गया। लोक अदालत में पक्षकारों के मध्य विवाद के निपटारे को लेकर देवेन्द्र सिंह पंवार तथा लोक अदालत बैंच के सदस्य जगदीश दायमा एवं रामप्रसाद जणवा तथा अन्य अधिवक्ताओं द्वारा समझाइश की गइ और 74 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसमें 38 प्रकरण प्रि लिटिगेशन के तहत निस्तारित कर 9 लाख 6 0 हजार 447 रुपए की राशि के समझौता किए गए। लंबित 36 प्रकरणों में वसूली कार्रवाई के जरिये राजीनामा निस्तारण किया गया। इसअवसर पर विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं अधिवक्ता प्रकाश चन्द्र साहू, संजय खिमेसरा, राधावल्लभ सिंघल, धर्मचन्द नागोरी, धर्मचन्द नाहर, चन्द्रशेखर शर्मा, जगदीश राव मराठा, सुरेन्द्रसिंह चौहान, पप्पु वैष्णव, मुबारिक हुसैन, रोहिताश्व पंचोली, अनिल सिंघल, कमलेश सुथार, राकेश जाटव, अशोक जाटव, समरथ साहू, पृथ्वीराज रैगर, गोपाल लाल गुर्जर आदि अधिवक्ताओं ने सहयोग किया।
धरियावद. तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें वैवाहिक विवाह के 16 प्रकरण, दांडिक 3 एवं एनआई एक्ट के 37 प्रकरणों में 34,45438 की अवार्ड राशि रही। इसी प्रकार सिविल के एक प्रकरण का निस्तारित किया गया। इसमें विद्युत निगम, बैंक एवं दूरसंचार के कुल 14 प्रकरणों में 1.15 लाख की अवार्ड राशि रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो