scriptबालिकाओं को दी साइकिल | Bicycle given to girls | Patrika News

बालिकाओं को दी साइकिल

locationप्रतापगढ़Published: Nov 25, 2021 07:47:46 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. उपखण्ड क्षेत्र के गोमाना और गागरोल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में साईकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया।

बालिकाओं को दी साइकिल

बालिकाओं को दी साइकिल

बालिकाओं को दी साइकिल
प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. उपखण्ड क्षेत्र के गोमाना और गागरोल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में साईकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया।
गोमाना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को उप प्रधान विक्रम आंजना के मुख्य आतिथ्य और विशिष्ट आतिथि नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, भरत आंजना, कैलाश पाटीदार, किशनलाल आंजना, एसएमसी अध्यक्ष बाबूलाल पाटीदार और अध्यक्षता प्रधानाचार्य शिवशंकर आतिथ्य में आयोजित हुआ। अतिथियों द्वारा 66 बालिकाओं को नि:शुल्क साईकिल वितरित की गई। संचालन दशरथ आंजना ने किया।
वहीं गागरोल राउमावि में साइकिल वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच अर्जुनलाल मीणा, विशिष्ट अतिथि राधेश्याम, छगनलाल, भंवरलाल, एसएमसी अध्यक्ष राजमल पाटीदार, ग्राम विकास अधिकारी राम अवतार यादव के आतिथ्य और संस्था प्रधान रामेश्वरलाल शर्मा की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया। आभार शौकीन धाकड़ ने व्यक्त किया।
—–स्वरूपगंज विद्यालय में साइकिलों का वितरण
स्वरूपगंज. यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा साइकिल वितरण समारोह बुधवार को हुआ। मुख्य अतिथि हुकमीचंद मीणा, कैलाश सुथार, कंवरलाल धाकड़, सएमसी अध्यक्ष महेश कुमावत, पूर्व उपसरपंच बद्रीलाल जणवा, शिक्षाविद शांतिलाल जणवा, पूनमचंद जणवा, राधेश्याम धाकड़, गोपाल जणवा, दलिचंद कुमावत, सुरेश मेघवाल, दिनेश कुमावत सहित विद्यालय विकास समिति सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित हुए। अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य लालूराम जायसवाल ने की। कार्यक्रम का संचालक शारीरिक शिक्षक छगनलाल साहू ने किया। अतिथियों का स्वागत रमाकांत मनोहरलाल टांक, सुरेश पाटीदार द्वारा किया गया। विद्यालय के अध्यापक अनिल कुमार गुर्जर, भूपेंद्रसिंह, ताराचंद, अरविंदकुमार शर्मा, शैलेंद्रकुमार, सुशीला राव, मनीषा चौधरी, धीरेंद्र कुमार, दीपक साहू, नीतीश कुमार तिवारी आदि मौजदू रहे।

असावता में साइकिलों का वितरण
असावता.
यहां राउमावि असावता में सरपंच सोमाबाई मीणा की अध्यक्षता में बालिकाओं को साइकिलों का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि नाथूलाल मीणा, पूर्व सरपंच मांगीलाल मीणा, भेरूलाल रैदास, वजीर मोहम्मद, पप्पूलाल पाटीदार, राजूलाल, छात्राओं के अभिभावक, मनीष कुमार मीणा, विध्यालय के संस्था प्रधान एवं सभी शिक्षक मौजूद रहे। साइकिल प्राप्त होने पर छात्राओं ने खुशी जाहिर की। सरपंच ने छात्राओं को नियमित रूप से विद्यालय आने एवं परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर विध्यालय एवं गांव का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

ट्रेंडिंग वीडियो