scriptकुरीतियों से समाज विकास अवरुद्ध | Blocking society development from prejudices | Patrika News

कुरीतियों से समाज विकास अवरुद्ध

locationप्रतापगढ़Published: Jan 20, 2018 10:23:02 am

Submitted by:

Rakesh Verma

उत्कृष्ट कार्य करने वाले का किया सम्मान

pratapgarh
जटिया समाज की धर्मशाला का उद्घाटन
छोटीसादड़ी उपखंड के रामदेव मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय जटिया समाज की धर्मशाला का उदघाटन हुआ। कार्यक्रम में रामदेव मंदिर समिति के संरक्षक घनश्याम आंजना, अध्यक्ष महिपालसिंह शक्तावत, कोषाध्यक्ष शांतिलाल धाकड़, महामंत्री बद्रीलाल सुथार थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ हवन के साथ हुआ। उसके बाद हवन में 5 जोड़ों ने आहुतियां दी। सियाखेड़ी निवासी जमनालाल जटिया ने धर्मशाला का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद समाज के वक्ताओं ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियां जब तक समाप्त नहीं होगी तब तक समाज उन्नति व विकास नहीं कर सकता है। इसके लिए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देना होगा। समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाना पड़ेगा। तभी यह काम संभव है। कार्यक्रम में 10वीं एवं 12वीं में अच्छे अंको से उतीर्ण होने वाले बालक-बालिकाओं व समाज हित में श्रेष्ठ कार्य करने वाले समाज के लोगों का सम्मान किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय जटिया समाज के अध्यक्ष बालचंद वर्मा, मंदिर अध्यक्ष गोपाल जाटव, जटिया समाज के कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल हनसा, रामलाल जटिया ने संबोधित किया। संचालन कन्हैयालाल जटिया ने किया। धर्मशाला समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल, कोषाध्यक्ष भोपराज, उपाध्यक्ष सुरेश, सरंक्षक मोहनलाल, प्रेमचंद जटिया, सहमंत्री श्यामलाल जटिया, रमेशचंद्र, कारूलाल, बाबूलाल, मथुरालाल, मांगीलाल, मदनलाल प्रचारमंत्री हरलाल जटिया आदि ने सहयोग प्रदान किया।
=================================

एमजेएसवाय जिला स्तरीय समारोह आज
प्रतापगढ़.
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ शनिवार को जिले की अरनोद पंचायत समिति की जाजली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित खेल मैदान में सुबह साढ़े ११ बजे आयोजित होगा। समारोह में भूमि पूजन एवं शिलान्यास कर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, ग्रामीण व शहरी के तृतीय चरण के शुभारंभ अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नन्दलाल मीणा, उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री किरण माहेश्वरी, स्वायत शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्रीचन्द कृपलानी, सांसद चित्तौडग़ढ़. प्रतापगढ़ सीपी जोशी, सांसद उदयपुर अर्जुनलाल मीणा, सांसद बांसवाड़ा-डूंगरपुर मानशंकर निनामा, विधायक बड़ीसादड़ी गौतम दक, विधायक धरियावद गौतमलाल मीणा, विधायक घाटोल नवनीतलाल निनामा, जिला प्रमुख सारिका मीणा को आमंत्रित किया गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ वी सी गर्ग ने बताया कि समारोह में जिला प्रभारी सचिव एमएस काला, सभापति कमलेश डोसी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन भाग लेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो