scriptअरनोद के वनपुरा गांव में बीमार अवस्था में मिला बिज्जू | Brock found in sick condition in Vanpura village of Arnod | Patrika News

अरनोद के वनपुरा गांव में बीमार अवस्था में मिला बिज्जू

locationप्रतापगढ़Published: Jan 15, 2021 08:40:42 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़. अरनोद. अरनोद उपखंड के वनपुरा गांव में बीमार अवस्था में मिले बिज्जू को वन विभाग ने गौतमेश्वर वन नाका में उपचार कराया। अभी इसे वनकर्मियों की देख-रेख में रखा गया है। स्वस्थ्य होने के बाद इसे सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ा जाएगा।

अरनोद के वनपुरा गांव में बीमार अवस्था में मिला बिज्जू

अरनोद के वनपुरा गांव में बीमार अवस्था में मिला बिज्जू


-वन विभाग ने कराया उपचार
प्रतापगढ़. अरनोद. अरनोद उपखंड के वनपुरा गांव में बीमार अवस्था में मिले बिज्जू को वन विभाग ने गौतमेश्वर वन नाका में उपचार कराया। अभी इसे वनकर्मियों की देख-रेख में रखा गया है। स्वस्थ्य होने के बाद इसे सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ा जाएगा।
फोरेस्टर अब्दुल सलीम शेख ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि यहां गांव के पास बिल्ली जैसा दिखने वाला वन्यजीव बीमार हालात में पड़ा हुआ है। इस पर वनरक्षक राजेन्द्रङ्क्षसह और अन्य मौके पर पहुंचे। जहां से
इंडियन पाम सिवेट बीमार हालत में था। इसे गौतमेश्वर वननाका में लाया गया। वहीं पशुचिकित्सालय को सूचना दी। जहां से कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसका उपचार किया गया। उपचार के दौश्रान राजेन्द्रसिंह के हाथ को भी बिज्जू ने काट खाया। संरक्षति श्रेणी का वन्यजीव होने की सूचना पर उपवन संरक्षक संग्रामसिंह कटियार भी मौके पर पहुंचे। जहां घायल बिज्जू की हालत देखी। इसे अभी वन नाका में ही रखवाया गया। जहां देखभाल की जा रही है।
====

-सात मवेशी बीमार, एक की मौत
प्रतापगढ़.
जिले के हथुनिया पुलिस की ओर से मुखबिर की सूचना पर बुधवार को की गई नाकाबंदी में जब्त किए गए १३ ट्रकों में दो पार्टिशन में २८८४ भेड़-बकरियां भरी गई थी। जो मारवाड़ से महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी। इन ट्रकों को पशु क्रूरता अधिनियम के जब्त किए गए है। वहीं मवेशियों को गोशाला और गांवों में बाड़े में रखे गए है।
पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हथुनिया पुलिस ने एमपी-राजस्थान सीमा पर राजपुरिया चैकपोस्ट पर नाकाबंदी की। यहां मारवाड़ से महाराष्ट्र ले जाई जा रही १३ ट्रकों में कुल दो हजार आठ सौ ८४ भेड़-बकरियां भरी हुई थी। इस पर सभी मवेशियों को ट्रकों से उतारा गया। इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। ट्रकोंं को जब्त किया गया। प्रकरण दर्ज किया गया है। इसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पशु चिकित्सक डॉ. जयप्रकाश परतानी ने बताया कि बारावरदा गोशाला में उतारे गए दो सौ मवेशियों में एक की मौत हो गई। जबकि सात घायल अवस्था में मिले। सभी को उपचार किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो