scriptबस कर्मचारियों ने बसें बंद रखी | Bus employees keep buses closed | Patrika News

बस कर्मचारियों ने बसें बंद रखी

locationप्रतापगढ़Published: Dec 15, 2019 07:09:22 pm

Submitted by:

Devishankar Suthar

दलोट व सालमगढ़ रोड पर रविवार को दूसरे दिन भी निजी बसों का संचालन नहीं हुआ। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जबकि बसों के संचालन को लेकर निजी बस कर्मचारी यूनियन और निजी बस एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें बसों का संचालन सोमवार से सुचारू करने का निर्णय लिया गया।

बस कर्मचारियों ने बसें बंद रखी

बस कर्मचारियों ने बसें बंद रखी


दूसरे दिन भी परेशानी हुए ग्रामीण
आज से चलेंगी दलोट, सालमगढ़ रोड पर निजी बसें
प्रतापगढ़/दलोट
दलोट व सालमगढ़ रोड पर रविवार को दूसरे दिन भी निजी बसों का संचालन नहीं हुआ। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जबकि बसों के संचालन को लेकर निजी बस कर्मचारी यूनियन और निजी बस एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें बसों का संचालन सोमवार से सुचारू करने का निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ से अरनोद तक सीसी रोड का कार्य चल रहा है। यहां ठेकेदार की ओर से एक पट्टी का कार्य कराया जा रहा है। जबकि एक साइड में वाहनों का संचालन हो रहा है। लेकिन एक साइड पर गड्ढे है, यहां वाहनों को साइड देने के लिए जगह भी सही नहीं है। इस बात को लेकर डम्पर और बस चालकों के बीच विवाद हो गया था। इस कारण बसों का संचालन बंद कर दिया था। पुलिस की समझाइश पर ठेकेदार ने यहां एक साइड को सही करने का आश्वासन दिया था। इस कारण निजी बस कर्मचारियों ने दूसरे दिन रविवार को बसों का संचालन नहीं किया। इस पर निजी बस एसोसिएशन और बस कर्मचारी यूनियन के बीच बैठक हुई। निजी बस एसोसिएशन केि अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि जिसमें बसों का संचालन सोमवार से सुचारू करने का निर्णल लिया गया है। वहीं दूसरी ओर बसों का संचालन नहीं होने से दलोट, अरनोद, सालमगढ़ में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दलोट बस स्टेण्ड पर दूसरे दिन भी बसों के इंतजार में यात्री भटकते रहे।

निर्माण कार्य से पहले ही टूटने लगी है नलिया
मोखमपुरा
मंदसौर-प्रतापगढ़ रोड पर कई जगह नालियां का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर कई स्थानों से टूटने लगी है। नालियां मोखमपुरा, राजपुरिया और कई स्थानों पर टूट चुकी है। टूटने के कारण कई बार इन नालियों में गिरने का खतरा भी बना हुआ है। कई जगह से तो नालियां जमींदोज हो गई है। ग्रामीणों ने इन नालियों की मरम्मत कराने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो