scriptसहकारिता मंत्री आंजना के गांव से अभियान का आगाज | Campaign started from the village of Cooperation Minister Anjana | Patrika News

सहकारिता मंत्री आंजना के गांव से अभियान का आगाज

locationप्रतापगढ़Published: Nov 12, 2021 07:44:48 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. प्रशासन गांवों के संग अभियान का आगाज उपखण्ड क्षेत्र में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के पैतृक गांव केसुन्दा से हुई। उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और जिला कलक्टर प्रकाश शर्मा के निर्देशन में आयोजित शिविर में ग्रामीणों की कई समस्याओं का निस्तारण किया गया।

सहकारिता मंत्री आंजना के गांव से अभियान का आगाज

सहकारिता मंत्री आंजना के गांव से अभियान का आगाज


प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. प्रशासन गांवों के संग अभियान का आगाज उपखण्ड क्षेत्र में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के पैतृक गांव केसुन्दा से हुई। उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और जिला कलक्टर प्रकाश शर्मा के निर्देशन में आयोजित शिविर में ग्रामीणों की कई समस्याओं का निस्तारण किया गया। अभियान में 22 विभागों से सम्बंधित कार्यो का निस्तारण किया गया। ग्रामीण विकास एंव पंचायतीराज विभाग द्वारा 305 व्यक्तियों को आवासीय पट्टे वितरित किए गए।104 आवास की स्वीकृति दी गई।
29 व्यक्तिगत शौचालय की भुगतान स्वीकृतिया जारी की गई। नरेगा में 550 जॉबकार्ड का सत्यापन, 330 मोबाईल अपलोड, शत-प्रतिशत जीओ टेगिंग,164 जन्म पंजीयन, 12 मृत्यु पंजीयन, 3 विवाह पंजीयन,22 सिंगल फेस व हैंडपंप का सत्यापन कर क्रियाशील किए गए। राजस्व विभाग द्वारा 104 खातेदारों के नाम दुरुस्त, 164 नामांतरण, 41 बंटवारे, 128 राजस्व प्रतिलिपि जारी करने के साथ आबादी के 4 प्रस्ताव, कचरा संग्रहन का एक व आयुर्वेद औषधालय भवन के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया। रास्ते व अतिक्रमण हटाने के मामलों का भी निस्तारण किया गया। कृषि विभाग द्वारा 2 स्प्रे मशीन वितरित की गई। इस अवसर पर शिविर प्रभारी एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा के निर्देश पर सभी विभगो ने आमजन के कार्यो पूर्ण किया गया। शिविर में पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना, प्रधान सपना मीणा, सरपंच शांतिबाई, तहसीलदार मनमोहन गुप्ता, विकास अधिकारी लक्ष्मण खटीक, बीसीएमओ ललित पाटीदार, आयुर्वेद चिकित्सक राजेश रेगर, सहायक कृषि अधिकारी विकास शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
-=-=
=-=-=कोदिनेरा शिविर में शाम को पहुंचे विधायक
वनपुरा. कोदिनेरा गांव में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान में गुरुवार शाम को विधायक रामलाल पहुंचे। इससे ग्रामीणों को काफी इंतजार करना पड़ा।
उपखंड अधिकारी सीमा खेतान ने अधिकारियों को शिविर में प्राप्त शिकायतों एवं प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए। विधायक मीणा अरनोद पंचायत समिति की कोदीनेरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर स्थल पर पहुंचे एवं शिविर प्रभारी से शिविर में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने तहसीलदार एवं विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिविर के सहायक प्रभारी अधिकारी एवं विकास अधिकारी ने बताया कि शिविर में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा पट्टे भी जारी किए गए। उन्होंने बताया शौचालय की स्वीकृति जारी की गई श्रमिकों को पंजीकृत किया गया एवं 20 श्रमिकों के खाते खोले गए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में नवीन स्वीकृति जारी की गई। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी विधायक रामलाल मीणा, अरनोद प्रधान समरथे मीणा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अरुणसिंह चूंडावत, सरपंच मंजू मीणा, कारू लाल मीणा तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो