प्रतापगढ़

यूरिया के साथ जबरन नहीं थमा सकते अन्य उत्पाद, कृषि आदान विक्रेताओं को निर्देश

शिकायतों के बाद कृषि विभाग ने चेताया

प्रतापगढ़Dec 12, 2019 / 11:25 am

Rakesh Verma

यूरिया के साथ जबरन नहीं थमा सकते अन्य उत्पाद, कृषि आदान विक्रेताओं को निर्देश

जिले में यूरिया के लिए आवश्यकता के अनुसार आपूर्ति में लगा विभाग
प्रतापगढ़ जिले में एक तरफ तो यूरिया की कमी है। वहीं दूसरी तरफ निजी दुकानों पर यूरिया के साथ अन्य उत्पाद भी दिए जा रहे है।जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसे देखते हुए कृषि विभाग भी ने जिले के सभी आदान विक्रेताओं को हिदायत दी है। जिसमें किसानों को यूरिया के बैग के साथ जबरन अन्य उत्पाद नहीं बेचा जा सकता है। किसानों को आवश्यकता होने पर ही इस प्रकार के उत्पाद दिए जा सकते है। इसके लिए सभी दुकानदारों को भी सावचेत किया गया है। वहीं जिले में जहां भी यूरिया की आवश्यकता है। वहां के लिए गाडिय़ों की व्यवस्था कर आपूर्ति की जा रही है।
गौरतलब है कि जिले में रबी की सीजन में एक लाख 40 हजार हैक्टेयर में बुवाई हुई है।इसमें गेहूं की फसल में यूरिया की आवश्यकता है। अभी गेहूं की पहली पाण का दौर चल रहा है। जिससे यूरिया की भी आवश्यकता है। ऐसे में विभाग की ओर से जिले में यूरिया की आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन कई दुकानदार अपने यहां यूरिया के बैग के साथ अन्य उर्वरक या उत्पाद भी दे रहे है।जिससे आवश्यकता नहीं होने पर भी किसानों को यह दिया जा रहा है। इस प्रकार की शिकायतों को देखते हुए विभाग ने सभी आदान विक्रेताओं को हिदायत दी है।
जिले में अब यह है आवश्यकता
जिले में इन दिनों यूरिया की आवश्यकता है।इसे देखते हुए जिले में सहाकारी समितियों की ओर से मांग मिली है। इसमें प्रतापगढ़ में 1230 एमटी, अरनोद में 230, धरियावद में 975, छोटीसादड़ी में 1225, पीपलखूंट में 510 एमटी की आवश्यकता है।
मांग भेजी है, जल्द होगी आपूर्ति
जिले में अभी गेहूं की फसल में यूरिया की आवश्यकता है। ऐसे में जिले में सहकारी समितियों से मांग मंगवाई है।इसे उच्चाधिकारियों को भेजी है।एक-दो दिन में रैक लग जाएगी।इससे शीघ्र ही जिले में संबंधित इलाकों में यूरिया पहुंच जाएगा।इसके साथ ही सभी दुकानदारों को निर्देश दिए है कि आवश्यकता के अनुसार दो-दो बैग यूरिया देने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही कहा है कि निर्धारित दर ली जाए।
मनोहर तुषावरा
उप निदेशक, कृषि विस्तार, प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ .जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कृषि आदान विक्रेताओं की वार्षिक बैठक आयोजित की गई।जिसमें जिले में आवश्यकता के अनुसार आदान उपलब्ध कराने पर निर्देश दिए गए। इसके साथ ही यूरिया की उपलब्धता किसानों की जमाबंदी के आधार पर दिए जाने के लिए कहा गया।बैठक में जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, कृषि विभाग उप निदेशक मनोहर तुषावरा, सहायक निदेशक गोपालनाथ योगी, तहसीलदार, कृषि अधिकारी और जिले के कृषि आदान विक्रेता मौजूद रहे।

Home / Pratapgarh / यूरिया के साथ जबरन नहीं थमा सकते अन्य उत्पाद, कृषि आदान विक्रेताओं को निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.