कोरोना रिकवर की केयर, बढ़ रही प्रतिरोधक क्षमता
प्रतापगढ़. जिले में एक तरफ जहां कोरोना की रफ्तार कम हुई है। वहीं जो लोग कोरोना से स्वस्थ्य हुए है। उनको आयुर्वेद विभाग की ओर से संचालित किए जा रहे आयुष पोस्ट कोविड केयर सेंटर में उपचार मिल रहा है। ऐेसे में लोगों की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ रही है। इस सेंटर में विभाग यहां अब तक सवा सौ लोगों को आयुर्वेद से उपचार देकर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई है।

सेंटर में अब तक सवा सौ रोगियों का किया उपचार
आयुर्वेद और हौम्योपैथी के जरिए मिल रहा लाभ
प्रतापगढ़. जिले में एक तरफ जहां कोरोना की रफ्तार कम हुई है। वहीं जो लोग कोरोना से स्वस्थ्य हुए है। उनको आयुर्वेद विभाग की ओर से संचालित किए जा रहे आयुष पोस्ट कोविड केयर सेंटर में उपचार मिल रहा है। ऐेसे में लोगों की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ रही है। इस सेंटर में विभाग यहां अब तक सवा सौ लोगों को आयुर्वेद से उपचार देकर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई है। ऐसे में यह सेंटर लोगों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है। गौरतलब है कि कोविड-19 से संक्रमित होकर स्वस्थ्य हुए लोगों को विभिन्न तकलीफों को देखते हुए आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग की ओर से आयुष पोस्ट कोविड केयर सेंटर २१ दिसंबर से शुरू किए गए थे। इसके तहत यहां जिला मुख्यालय पर जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में भी सेंटर शुरू किया गया है। जिसमें अब तक सवा सौ रोगियों का उपचार किया गया है। जिसमें ९३ रोगियों का आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किया गया। जबकि ३० रोगियों का होम्योपैथी पद्धति से उपचार किया गया। इससे लोगों को काफी लाभ मिल रहा है।
इस कारण शुरू की गई सुविधा
कोविड-19 से ग्रसित होकर रिकवर हुए लोगों में कुछ साइड इफेक्ट देखे जा रहे हैं। जिससे लोगों में कुछ भ्रम होता जा रहा है। जिसमें शरीर के विभिन्न अंगों में दर्द, खांसी, गले में खरास, श्वांस लेने में तकलीफ, मूत्र विकार, भूख कम लगना एवं विभिन्न उदर विकार है। ऐसे में जिला स्तर पर आयुष पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू किए गए है।
इन चिकित्साकर्मियों की टीम दे रही सेवा
यहां शुरू किए जा रहे आयुष पोस्ट कोविड केयर सेंटर के संचालन के लिए टीम गठित की गई है। जिसमें उप निदेशक डॉ. मुकेश शर्मा को जिला प्रभारी बनाया गया है। जबकि वरिष्ठ चिकित्सक मुकेशकुमार शर्मा को सेंटर प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही डॉ. गायत्री कुमावत, मंगल मेहता, कचरूलाल मीणा सेवाएं दे रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Pratapgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज