प्रतापगढ़

गूंजे अजमीढ़ के जयकारे, शहर समेत जिलेभर में स्वर्णकार समाज की ओर से अजमीढ़ जयंती मनाई

गूंजे अजमीढ़ के जयकारे, शहर समेत जिलेभर में स्वर्णकार समाज की ओर से अजमीढ़ जयंती मनाई

प्रतापगढ़Oct 13, 2019 / 07:07 pm

Hitesh Upadhyay

गूंजे अजमीढ़ के जयकारे, शहर समेत जिलेभर में स्वर्णकार समाज की ओर से अजमीढ़ जयंती मनाई

प्रतापगढ़. मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आराध्य अजमीढ महाराज की जयंती रविवार धूमधाम से मनाई गई।इस मौके पर शहर समेत जिलेभर में शोभायात्रा निकाली और कई आयोजन किए गए। समाज के विष्णु सोनी ने बताया कि शोभायात्रा सत्यनारायण मंदिर से शुरू हुई। जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। जगह-जगह विभिन्न संगठनों की ओर से स्वागत किया गया। जो पुन: सत्यनारायण मंदिर पहुंचा। जहां से यह एमजी रोड स्थित एक रिसोर्ट में पहुंचा। जहां विभिन्न आयोजन किए गए।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष मनसुखलाल सोनी, श्री मेढ़ क्षत्रिय जिला स्वर्णकार समाज के संयोजक रामप्रसाद सोनी, जिला महामंत्री सुरेश सोनी, जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सोनी, जिला कोषाध्यक्ष अर्जुनलाल सोनी, नगर उपाध्यक्ष जय प्रकाश सोनी, कोषाध्यक्ष विष्णुलाल सोनी, विजयराज सोनी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
धरियावद कस्बे में रविवार को अजमीढ़ जयंती मनाई गई।कस्बे के रामलक्ष्मण मंदिर से अजमीढ महाराज की शोभायात्रा निकाली गई।जो विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी।शोभायात्रा में आगे ही आगे दो अश्वों पर धर्म की पताका लिए युवा सवार थे।समाज के महिला पुरूष नाचते-गाते महाराज के जयकारे लगाए चल रहे थे। विशेष वाहन में सवार अजमीढ महाराज की प्रतिमा पर जगह-जगह ग्रामीणों एवं समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा कर भेंट चढ़ाई। शोभायात्रा पुन रामलक्ष्मण मंदिर पहुंची।जहां आरती सहित विविध आयोजन हुए।
छोटीसादड़ी में निकाली वाहन रैली
छोटीसादड़ी श्री मेड़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की ओर अजमीढ़ जयंती महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर रविवार को सुबह समाज के युवाओं व युवतियों ने पॉलीथिन मुक्त नगर बनाने, स्वच्छता अपनाने, बेटी बचाओ, धूम्रपान निषेध और स्वच्छता के बारे में जागरुक किया गया। वाहन रैली सुबह हिन्दू धर्मशाला से शुरू हुई।जो पुन: धर्म शाला में पहुंची। वाहन रैली में युवक व युवतियां जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। जयंती महोत्सव के तहत एक दिवस पूर्व शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता एव ट्रेडिशनल खेल चंग आदि खेलों का आयोजन किया गया। दो दिवसीय विभिन्न प्रोग्राम के साथ स्वर्णकार समाज ने भविष्य में मृत्युभोज में मिठाई बन्द करने, लेण प्रथा बन्द करने एवं कपड़े लेने देने की प्रथा बन्द करने की शपथ ली। इस अवसर पर जमलावदा गांव में स्थित ग्वाल गोपाल गौशाला पहुंचकर गायों को 71 किलो गुड़, 100 किलो पशु आहार एव एक ट्रॉली हर चारा गायों
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.