scriptगणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया | Celebrated with Republic Day Happiness | Patrika News

गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

locationप्रतापगढ़Published: Jan 27, 2019 05:56:42 pm

Submitted by:

Ram Sharma

सांस्कृति कार्यक्रमों से दिया देशभक्ति का संदेश

pratapgarh

गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

जिला कलक्टर ने किया ध्वजारोहण, मार्च पास्ट की ली सलामी
उल्लेखनीय सेवाओं पर 52 प्रतिभाओं का सम्मान
प्रतापगढ. गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन मोहनलाल सुखाडिय़ा स्टेडियम में हुआ। जिला कलक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित ने ध्वज फहराया और उल्लेखनीय सेवाओं पर 52 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि जिले में विकास को लेकर नवाचार किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि अब प्रति शनिवार को बाल चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इससे जहां बालक-बालिकाएं स्कूलों से बाहर आ रहे है। उन्होंने कहा कि बाल चौपालों से प्रतिभाओ को निखारने में मदद मिल रही है। जिला कलक्टर ने कहा कि बाल चौपालों के इस नवाचार को राज्य सरकार भी प्रदेशभर में लागू करने जा रही है। उन्होंने सभी का आह्वान किया की विकास में सभी एकजुट होकर आगे बढ़े।
समारोह में विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि जिले में विकास की अपार संभावनाएं है, जिसे पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गो के सर्र्वांगीण विकास को लेकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में बालिकाओं के लिए राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
समारोह में स्कूली बालक.बालिकाओं द्वारा सामुहिक नृत्य एवं देशभक्ति धुनों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया और देशभक्ति का संदेश दिश। विभिन्न विभागो द्वारा निकाली झांकियों ने विभागीय योजनाओ एवं कार्यक्रमों को आकर्षक रूप से प्रस्तुत किया गया।
पैरासेलिंग रोमांच से रूबरू हुए शहरवासी
कांठल कला एवं संस्कृति महोत्सव एवं गणतंत्रा दिवस के समारोह के कार्यक्रम में इस बार पैरासेलिंग कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहा।
एक लाख किताबों का वितरण
जिला कलक्टर की पहल पर परीक्षा उन्नयन एवं राजकीय विद्यालय के बालक.बालिकाओं की प्रतिभा को निखारने को लेकर कक्षा छटी से बारहवीं के विद्यार्थिओं को गणतंत्र दिवस समारोह में मिठाई के साथ-साथ एक लाख किताबें 41 विभिन्न विषयो की पुस्तकें वितरित की गई।
जिला स्तरीय गणतंत्रा दिवस समारोह में जिला प्रमुख सारिका मीणा, नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी, अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉण् वीसी गर्ग, अतिक्ति जिला पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव सहित जिला स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद थे। संचालन सुधीर वोरा एवं रेखा वोरा ने किया।
ट्रिनिटी शिक्षण संस्थान की ओर से प्रतापगढ़ और दलोट में ध्वजारोहण किया गया।संस्था के निदेशक राजेन्द्र कुमावत ने बताया कि रैली निकाली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। शहर में रैली को नगर परिषद से रवाना की गई। इसमें महाराणा प्रताप, झांसी की रानी, भारतमाता की झांकियां सजाई गई।
कांग्रेस ने भी मनाया गणतंत्र दिवस
प्रतापगढ़. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राणावत ने ध्वजारोहण किया।
प्रवक्ता मोहित भावसार ने बताया कि विधायक रामलाल मीणा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य सुरेन्द्र चंडालिया, जिला उपाध्यक्ष शिवलाल पाटीदार आदि मौजूद थे।
छोटीसादड़ी
उपखंड मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
दशहरा मैदान पर आयोजित उपखंड स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र रेगर ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष चंदनबाला कासमा ने की। विशिष्ठ अतिथि प्रधान महावीरसिंह कृष्णावत, तहसीलदार गणेशलाल पांचाल, पुलिस उपाधीक्षक विजपालसिह सन्धु, थानाधिकारी प्रवीण टांक, अधिशाषी अधिकारी गोपाललाल मेघवाल, विकास अधिकारी राजेंद्र गुप्ता, श्यामसुंदर अग्रवाल, प्रधानाचार्या रिना शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष रामचंद्र माली आदि उपस्थित थे। समारोह में अतिथियों ने भामाशाहोंए समाजसेवियोंए उत्कृष्ठ कार्य के लिए कार्मिकों, जिले व राज्य स्तर पर नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों सहित 23 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष चंदनबाला कासमा, पंचायत समिति में प्रधान महावीरसिंह कृष्णावत, कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना, भाजपा कार्यालय व न्यायालय परिसर में एसजेएम देवेंद्र सिंह पंवार, चिकित्सालय परिसर में डॉ अरुण माथुर, श्री उदय पब्लिक सैकेंडरी स्कूल में पूर्व सरपंच विक्रम आंजना ने ध्वजा रोहण किया।
वही धामनिया रोड स्थित उदय पब्लिक स्कूल में विक्रम आंजना ने ध्वजारोहण किया। अध्यक्षता ताराचन्द शर्मा ने की।
मानपुरा जागीर के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाहों ने एक लाख बत्तीस हजार रुपए की नगद भेंट की। गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य जानकीलाल व्यास ने भामाशाह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। आयोजित कार्यक्रम में अध्यापक झमक लाल टांक ने विद्यालय में एक कक्षा कक्ष निर्माण तथा शोभा लाल धाकड़ एवं मजदूर संघ द्वारा एक कक्षा कक्ष की घोषणा की गई। रामचंद्र धाकड़ व नारायण लाल धाकड़, शांतिलाल धाकड़, उदय लाल धाकड़, नंदलाल धाकड़ धनराज गुर्जर, नानालाल, रतनलाल बंसीलाल, रामेश्वरलाल धाकड़ व जगदीश दास वैष्णव, सरपंच बाबू लाल धाकड़, नारायण लाल धाकड़, नारायण लाल जटिया ने सहयोग दिया।
चकुंडा . आदर्श राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया। गांव के पद्मावती प्राथमिक विद्यालय में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया। दर्शन पब्लिक स्कूल में अभी गणतंत्र दिवस मनाया गया।
धमोतर . राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया। समारोह में धमोतर गांव के निजी विद्यालय एवं राजकीय विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें बालकों ने गणतंत्र दिवस पर भाषण दिए एवं महापुरुषों द्वारा लिखे गए आदर्श वाक्यों का अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद करके बड़े मार्मिक ढंग से समझाया।उप सरपंच कैलाश चंद राठौड़, भैय्यालाल शर्मा, प्रधानाचार्य जयंतीलाल शर्मा, नानूराम शर्मा, अनिल शर्मा, महावीर जैन, देवेंद्र राजपूत आदि ने विचार व्यक्त किए।
कुलथाना. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यक्षता मोहनसिंह चौहान ने की। मुख्य अतिथि राघवेंद्र सिंह, उपसरपंच दिग्विजय सिंह तथा सरपंच विष्णुलाल मीणा थे। सलामी प्रधानाचार्य गिरवरलाल सुमन ने ली। इस अवसर पर कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने भूगोल प्रायोगिक के लिए ट्रेसिंग टेबल विद्यालय को भेंट की। संचालन वीरेंद्रसिंह चारण ने किया। आभार प्रदर्शन प्रकाशचंद्र गंधर्व ने किया।
प्रतापगढ़ . जिले के मनोहरगढ़ ग्राम पंचायत सरपंच अम्बालाल मीणा ने एक होनहार स्कूली छात्र को मोटरसाइकिल भेंट की। जिले में पहली बार किसी सरपंच ने ऐसी पहल की है। मनोहरगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 12 वीं कक्षा में रघुवीर मीणा ने 8 0.20 प्रतिशत अंक अर्जित किए।इस पर सरपंच अम्बालाल मीणा ने उसे मोटरसाइकिल भेंट कर उसका उत्साहवर्धन किया।यही नहीं, सरपंच ने स्टेट टॉप 10 मेरिट में नाम हासिल करने वाले छात्र-छात्रा को एक कार गिफ्ट करने की भी घोषणा की। सरपंच ने ऐसा बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए किया। मोटरसाइकिल पाकर होनहार छात्र रघुवीर मीणा बहुत खुश दिखा।
अरनोद. उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह महाराणा प्रताप स्टेडियम में उपखंड अधिकारी बिंदुबाला राजावत के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्रधान सुमन मीणा ने अध्यक्षता की।मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी राजावत ने झंडारोहण किया। अरनोद के सभी निजी और राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए औरव्यायाम प्रदर्शन किया। उपखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत में सरपंच कैलाश बागवान, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य सीमा मीणा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य लोकेश भट्ट, ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर चिरंजीलाल कोठारी, कस्तूरी बाई कोठारी माध्यमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक ताराचंद मोरवाल, उत्कर्ष उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक अनिल शर्मा, नाकोड़ा माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक शीतल पटवा, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र वीरवाल, अरनोद लेंस में अध्यक्ष अध्यक्ष योगेश शर्मा, क्रय-विक्रय समिति में व्यवस्थापक शंकरलाल डांगी ने झंडारोहण किया।
पीपलखूंट. यहां माही स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मनाया गया। उपखंड अधिकारी विरमाराम ने ध्वजाोहण किया। विशिष्ठ अतिथि प्रधान अर्जुनलाल निनामा, पीपलखूंट तहसीलदार नरेन्द्र सिंह सोलंकी, पीपलखूंट वृत्तधिकारी जयदेव सिहाग, थानाधिकारी सिकंदर खां, सरपंच बहादुर निनामा, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।इस दौरान बालक-बालिकाओं ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
धोलापानी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर धोलापानी सहित कई गांवों में ध्वजारोहण किया गया। जिसमें कई लोगों ने इसमें भाग लिया।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य विकास जाट ने बताया कि कई प्रस्तुतियां दी गई।
सालमगढ़ . कस्बे में सुबह प्रभात फेरी के साथ ध्वजारोहण किया गया। प्रभात फेरी पूरे कस्बे में निकली उसके साथ जगह-जगह प्रभात स्वागत किया गया। फेरी में बच्चे भारत माता की जय जय हिंद वंदे मातरम के नारे लगाते हुए चल रहे थे साथ ही नन्हे-मुन्ने बालकों द्वारा कड़ाके की शीतलहर में भी देश के प्रति जज्बा देखा गया। प्रभात फेरी में छोटे.छोटे बच्चों के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज देखकर सभी के मन प्रसन्न दिख रहे थे। आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण प्रधानाचार्य बालूराम मीणा ने किया। अध्यक्षता सालमगढ़ सरपंच प्रकाश मीणा ने की। मुख्य अतिथि सालमगढ़ थाना अधिकारी बुद्धाराम विश्नोई रहे। विशिष्ट अतिथि मांगीलाल, दिलीप चौधरी, उपसरपंच, गणपत माली, पूनम चंद कुमावत, नाहर सिंह चौहान, प्रेमलाल मऊ खेड़ा, नाथू लाल मीणा, दिनेश चंद्र शर्मा मौजूद रहे।
करजू. कस्बे के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय करजू के स्थानी विद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। अतिथियों ने परेड की सलामी ली। पूर्व जिला परिषद सदस्य मि_ू लाल जनवा ने ध्वजारोहण किया।
मोखमपुरा. आदर्श राउमावि घोटारसी में गायत्री मीणा ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि कृष्णपालसिंह, शत्रुघ्न शर्मा मैनेजर बीओबी थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक प्रस्तुत किए गए। संचालन सुनील कुमार सोलंकी ने किया।
खेरोट . यहां प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश द्विवेदी नेध्वजारोहण किया।संचालन भगवती लाल पाटीदार ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो