Chana procurement on support price started जिले में शुरू हुई समर्थन मूल्य पर चना खरीद
Chana procurement on support price started जिले में शुरू हुई समर्थन मूल्य पर चना खरीद
प्रतापगढ़
Published: April 27, 2022 03:51:32 pm
किसान पहुंच रहे खरीद केन्द्र
चना की उपज को मिला समर्थन
राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा प्रतापगढ़. समर्थन मूल्य खरीद पर केंद्रों पर चने की उपज की खरीद शुरू हो गई है। ऐेसें में किसानों को भी चने का उचित मूल्य मिलेगा। हालांकि अब तक कई किसानों ने चने की उपज को खुले में ही बेच दिया है।
गौरतलब है कि समर्थन मूल्य पर चने की खरीद शुरू नहीं होने के कारण किसानों को बाजार में कम मिल रहे भावों से नुकसान उठाना पड़ रहा था। इसे देखते हुए राजस्थान पत्रिका ने किसानों की इस समस्या को लेकर समर्थन मूल्य पर चना खरीद का इंतजार, किसानों ने उठाई मांग शीर्षक से 19 अपे्रल को समाचार का प्रकाशन किया था। समाचार प्रकाशन के बाद विभाग हरकत में आया। विभाग की ओर से चना खरीद शुरू करने की व्यवस्था की गई। इसके तहत सभी खरीद केन्द्रों पर बारदान पहुंचाए गए। इसके साथ ही पंजीयन के आधार पर खरीद शुरू की गई। जिससे किसानों में खुशी देखी गई।
खुले बाजार में कम मिल रहे भाव
इस वर्ष गेहूं के भाव खुले में बाजार में अधिक है। वहीं चना की स्थिति इसके उलट हो रही थी। समर्थन से भी काफी कम मूल्य पर चना बाजार में बिक रहा है। अब भी अधिकतम भाव 48 सौ रुपए प्रति क्विंटल ही है। ऐसे में इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा थ। जबकि समर्थन मूल्य पर चना के भाव चना का समर्थन मूल्य 5230 रुपए प्रति क्विंटल है।
स्थिति को देखते हुए किसानों की ओर से चने की समर्थन मूल्य खरीद शुरू होने की मांग उठाई थी। इसके बाद अब प्रतापगढ़, अरनोद, छोटीसादड़ी में खरीद केन्द्रों पर किसानों का चना खरीदा जा रहा है। इसके लिए किसानों को पंजीयन कराया जा रहा है। मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर ने बताया कि केन्द्रों पर चना खरीद शुरू कर दिया गया है।
जिले में यहां बनाए गए खरीद केन्द्र
प्र्रतापगढ़ जिले में कुल 16 खरीद केन्द्र बनाए गए है। इनमें प्रतापगढ़ शहर के बगवास मंडी, छोटीसादड़ी मंडी और अरनोद मंडी में खरीद केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार धरियावद में भी खरीद केन्द्र बनाया गया है। इसके साथ ही जिले की 12 सहकारी समितियों में भी खरीद केन्द्र हे। इनमें अंबावली, मानपुरा जागीर, जलोदा जागीर, नाराणी, केसुंदा, सेमरथली, सिहांड, चित्तौडिय़ां, बड़ी साखथली, सालमगढ़, दलोट और मोहेड़ा सहकारी समिति में खरीद केन्द्र बनाए गए है।

Chana procurement on support price started जिले में शुरू हुई समर्थन मूल्य पर चना खरीद
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
