Charbhujanath temple in chotisadri छोटीसादड़ी. चारभुजानाथ मंदिर में हुई मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा
Charbhujanath temple in chotisadri छोटीसादड़ी. चारभुजानाथ मंदिर में हुई मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा
प्रतापगढ़
Published: May 10, 2022 07:31:56 am
छोटीसादड़ी. नगर के अन्नपूर्णा बाजार में स्थित श्री चारभुजा मन्दिर में भगवान चारभुजा और शिव परिवार की नूतन मूर्ति स्थापना की गई। आयोजित पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव रविवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की मौजूदगी में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान पूर्णाहुति, कलश स्थापना व भंडारे के आयोजन हुए। प्राण-प्रतिष्ठा के तहत मंदिर परिसर की फूलों और आकर्षक विद्युत रोशनी से आकर्षक सजावट की गई। सुबह से ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद आचार्य के निर्देशन में पंडितों ने अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान चारभुजा नाथ ओर शिवपरिवार की प्राण-प्रतिष्ठा की। इस आयोजन में सहकारिता मंत्री भी पहुंचे ओर यज्ञ में आहुतियां दी। मूर्ति प्रतिष्ठित अपने हाथों से समिति के सदस्यों और स्थानीय पार्षदों एवं धार्मिक जनों के साथ की। इस दौरान पूरा मंदिर भगवान के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर महाआरती हुई। इस अवसर पर श्री चारभुजा मन्दिर सेवा समिति के सदस्यों के साथ साथ पीसीसी सदस्य अमृतलाल बंडी, समाजसेवी मुस्तफाभाई बोहरा, पार्षद नरेंद्र राव मराठा, पार्षद भरत खटीक, देवेंद्र उपाध्याय, अरङ्क्षवद देवड़ा, देवीलाल तेली, जसवंत साहू, रमेश देवड़ा, प्रवीण तेली, मनीष बलसोरा, रामलाल तेली, गोटू देवड़ा प्रह्लाद तेली, समरथ तेली, रमेश पाटीदार, जगदीश विरवाल सहित कई मौजूद थे।
शिव महापुराण की पूर्णाहुति
मोखमपुरा. निकटवर्ती गांव अवलेश्वर शर्मा कृषि फार्म पर शिव महापुराण कथा की पूर्णाहुति हुई। यहां संत डॉ. श्री मिथिलेश नागर के मुखारविन्द से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा की पूर्णाहुति हुई। जिसमें आसपास क्षेत्रों के हजारो श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जिसमें शिव विवाह और गणेश के जन्म की झांकियां भी प्रस्तुत की गई। उन्होंने सामाजिक समरसता की बात कही। साथ ही समाज में व्याप्त जातिवाद को खत्म कर एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण पर •ाोर दिया। संजय शर्मा और शर्मा परिवार की ओर से द्वारा महाआरती कर प्रसादी की गई।
कुलमीपुरा में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा आज से
धमोतर. निकटवर्ती गांव कुलमीपुरा में पाटीदार समाज छोटा मंदिर की ओर से मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन मंगलवार से शुरू होगा। यहां यज्ञाचार्य ओमप्रकाश शर्मा ज्योतिषाचार्य उज्जैन वाले के सान्निध्य में आयोजन 14 मई तक होंगे। जिसमें मंगलवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही हेमाद्री स्नान, हवन, गणेश पूजन, मंडप प्रवेश, 11 मई को अग्नि स्थापना, आरती अन्नाधिवास, जलाधिवास, गणेश पूजन, मंडल हवन पुष्पाधिवास, 12 मई को गणेश पूजन, हवन , धुपाधिवास, दत्ताधिवास, 13 मई को गणेश पूजन, हवन, शैय्याधिवास, 14 मई को गणेश पूजन, हवन, तपनविधि, मूर्ति प्रतिष्ठा, शुभ मुहूर्त 12.15 बजे पूर्णाहुति, महाआरती, महा प्रसादी का आयोजन होगा।

Charbhujanath temple in chotisadri छोटीसादड़ी. चारभुजानाथ मंदिर में हुई मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
