scriptछोटीसादड़ी.नीमच रोड़ पर बढ़ रहा अतिक्रमण, रोजाना लगता है जाम | Chhotasadi. Encroachment is increasing on Neemuch road, it gets jammed | Patrika News

छोटीसादड़ी.नीमच रोड़ पर बढ़ रहा अतिक्रमण, रोजाना लगता है जाम

locationप्रतापगढ़Published: Oct 14, 2021 07:22:14 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी. इन दिनों कृषि उपज मंडी के बाहर किसानों के वाहन अधिक पहुंच रहे है। वहीं दूसरी ओर यहां नीमच रोड पर अतिक्रमण काफी हो गया है। ऐसे में आए दिन जमा की स्थिति बन जाती है।

छोटीसादड़ी.नीमच रोड़ पर बढ़ रहा अतिक्रमण, रोजाना लगता है जाम

छोटीसादड़ी.नीमच रोड़ पर बढ़ रहा अतिक्रमण, रोजाना लगता है जाम


प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी. इन दिनों कृषि उपज मंडी के बाहर किसानों के वाहन अधिक पहुंच रहे है। वहीं दूसरी ओर यहां नीमच रोड पर अतिक्रमण काफी हो गया है। ऐसे में आए दिन जमा की स्थिति बन जाती है।
यहां कृषि मंडी के मुख्य द्वार से गांधी चौराहे ओर पुलिस थाने तक उपज से भरे वाहनों की कतारे लग रही हैं। वहीं स्वामी विवेकानन्द पार्क के बाहर बढ़ते अतिक्रमण से वाहनों को आधे रोड़ पर खड़ा रहना पड़ रहा है। जिसके चलते जाम लगा रहता है। जाम से वाहनधारियों ओर राहगीरों को परेशनियों का सामना करते हुए गुजरने पर मजबूर है। वहीं प्रशासन और पुलिस विभाग की अनदेखी के चलते अतिक्रमण से लोग परेशान है। नगर के लोगों ने मांग की है कि नगरपालिका प्रशासन रोड़ के दोनों ओर के अतिक्रमियों को हटाकर दोनों छोर कृषि मंडी में उपज लेकर आने वाले किसानों के वाहनों को खड़ा होने में सुविधा हो। यहां लगने वाले जाम की समस्या का भी समाधान भी हो जाए।
एनएएस दो दिवसीय सेटेलाइट प्रशिक्षण
-=-=-=अधिकारियों ने किया अवलोकन
छोटीसादड़ी. यहां आयोजित एनएसएस सेटेलाइट प्रसारण प्रशिक्षक आईसीटी लैब नाराणी, पीलीखेड़ा, सटोला में बुधवार को अधिकारियों ने अवलोकन किया।
प्रभारी दिलीपसिंह, रत्नेशकुमार गुप्ता, विमलकुमार जैन, केआरपी ललित पाटीदार, पूनम शर्मा, सोनमकुमारी द्वारा प्रशिक्षण सहयोग किया गया। छोटीसादड़ी ब्लॉक प्रशिक्षण में कुल 166 संभागी उपस्थित रहे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कैलाशचंद्र तेली द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोमाना में स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा व केयूबीवाई सेमरडा व सुमित्र सोनी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वारा हरीश आंजना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्टेट ओपन परीक्षा व केयूबीवाई टाइप ४ का अवलोकन का समस्त शैक्षिक.सहशैक्षिक व भौतिक गतिविधियों के संबंध में सुधारात्मक दिशा निर्देश प्रदान किए।
एनएएस सेटेलाइट प्रशिक्षण का अवलोकन महेश कुमार आमेटा जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक, एडीईओ पूनमचंद्र रैदास, समग्र शिक्षा अधिकारी पीओ राजेश कुमार तोमर, सीबीईओ राजेंद्र कुमार चौबीसा, आरपी चंद्रप्रकाश तेली द्वारा किया गया। सभी संस्था प्रधानों से इंस्पायर अवार्ड के लिए प्रति विद्यालय से पांच बालकों का रजिस्ट्रेशन कराने की पालना करने के निर्देश दिए। आईसीटी सैटेलाइट प्रशासन प्रशिक्षण में आंकलन, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में समझ, आंकलन में आयाम सीखने के प्रतिफल, उसके आधार पर प्रश्न.पत्रों का निर्माण, ब्लूमसे सोनोकी के आधार पर सीखने के प्रतिफल आधारित प्रश्नों का निर्माण व अभ्यास एनएसएस प्रक्रिया व प्रभाव एनएसएस प्रशिक्षणए उपकरणों की समझ, एनएसएस विद्यालय आधारित आंकलन व एनएसएस तैयारी दिशा.निर्देश मटेरियल की उपलब्धता विद्यालय स्तर पर किए जाने वाले कार्यों को संबलन प्रदान किया गया।

बाल विवाह एवं स्वरोजगार विषय पर दी जानकारी
–गौतमेशवर एवं विरावली में विधिक जागरूकता का आयोजन
अरनोद. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पेन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत बुधवार को अरनोद क्षेत्र के गोतमैश्वर एवं विरावली में बाल विवाह निषेध एवं स्वरोजगार विषय पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदान की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) शिवप्रसाद तम्बोली ने इन शिविरों में विधिक जानकारियों के तहत बाल विवाह निषेध, मृत्यु-भोज निषेध, जन्म-मृत्यु पंजीयन, मोटर व्हीकल अधिनियम, विधिक सहायता, पीडि़त प्रतिकर, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान की ओर से उपस्थित संस्थान के डायरेक्टर संजय शर्मा द्वारा आमजन को स्वरोजगार से जुडऩे के लिए प्रेरित किया गया। उनके संस्थान की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न स्वरोजगार कार्यक्रमों जैसे सिलाई, मोटर वाइंडिंग, अगरबत्ती निर्माण आदि की जानकारी भी दी गई। प्रशिक्षण बताया गया कि कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थी किस प्रकार बैंक से लोन लेकर स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो