छोटीसादड़ी. श्री चारभुजाजी मन्दिर में होती है चार पहर की आरती
प्रतापगढ़Published: Feb 23, 2023 08:52:01 am
यहां वर्ष भर विभिन्न धार्मिक आयोजन होते है


छोटीसादड़ी. श्री चारभुजाजी मन्दिर में होती है चार पहर की आरती
छोटीसादड़ी. नगर के प्रसिद्ध श्री चारभुजाजी मन्दिर क्षेत्र के श्रद्धा और भक्ति का प्रमुख केंद्र है। इसके साथ ही यहां वर्ष भर विभिन्न धार्मिक आयोजन होते है। नगर के अन्य मंदिरों में जहां सुबह और शाम दो बार आरती होती है। जबकि यहां मन्दिर में आरम्भ से ही चारों पहर की आरती होती है। इसके तहत मंगला आरती, भोग आरती, संध्या आरती और शयन आरती होती है। मंगला आरती प्रात: 6 बजे से साढ़े 6 बजे तक होती है।
भोग आरती 11 बजे आरम्भ होती है और सवा 11 तक होती है। संध्या आरती 7 बजे से आरम्भ होकर साढ़े 7 बजे तक होती है। अंतिम शयन आरती 9 से होकर साढ़े 9 बजे तक होती है। जिनमें श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद रहती है।
मंदिर में में कई देवी-देवताओं की प्रतिमाएं
नगर के मध्य में स्थित वास्तुकला की कलाकृतियों के साथ निर्मित विशाल भवन के रूप मे श्री चारभुजाजी मन्दिर आकर्षक व भक्ति स्थल है। इस मंदिर में प्रवेश से पूर्व गणेशजी का छोटा मन्दिर बना हुआ है। उसके बाद प्रवेश करते ही सामने आकर्षक व मनमोहक श्रीचारभुजाजी की मूर्ति के दर्शन होते है। यहां द्वार के एक तरफ हनुमानजी की प्रतिमा व एक ओर महादेव का मन्दिर स्थापित है। मन्दिर के मुख्य चौक में भगवान गरूड•ाी प्रतिमा स्थापित है। जिसका मुख चारभुजाजी की मूर्ति की ओर वंदना करते हुए दिखाई देती है। चौक में राधा-कृष्ण और सीता-राम का मंदिर स्थित है। महादेव का एक मन्दिर स्थापित है जहां भक्त परिक्रमा के साथ जलाभिषेक व पूजा-अर्चना करते है।
यह होते है आयोजन
विभिन्न त्यौहारों पर यूं तो धार्मिक आयोजन होते ही है। साथ ही कई दिनों तक झूला महोत्सव, भगवान नरङ्क्षसह जयंती, एकादशी पर खाटू श्याम जी की भजन संध्या और सुबह कथा का आयोजन होता है। इसके साथ फाग महोत्सव, अन्नकूट महोत्सव, अनन्त चतुर्दशी पर्व सहित कई धार्मिक आयोजन आयोजित होते है।