legal information बच्चों को विधिक जानकारियों से रूबरू कराया
legal information बच्चों को विधिक जानकारियों से रूबरू कराया
प्रतापगढ़
Published: April 22, 2022 02:47:07 pm
legal information
प्रतापगढ़. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार गुरुवार को सर्वोदय किड्स कॉन्वेंट स्कूल में विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया। प्राधिकरण के सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) शिव प्रसाद तम्बोली ने विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें प्राधिकरण द्वारा बच्चों को बाल विवाह निषेध कानून, जन्म मृत्यु पंजीकरण, डाकन प्रथा निषेध कानून, मृत्यु भोज निषेध कानून एवं संविधान में उल्लेखित मूलभूत कत्र्तव्यों के बारे में समझाया। इसके अलावा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा कानून 2009 की पालना हो रही है, अथवा नहीं। इस बारे में विद्यालय प्रबन्धन द्वारा जानकारी ली गई।
कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी
प्रतापगढ़. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) शिवप्रसाद तम्बोली ने बुधवार को नई आबादी क्षेत्र में स्थित तपस मानसिक विमंदित एवं पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उपस्थित बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके रहने खाने पीने के बारे में जायजा लिया गया। स्टाफ ने बताया कि बच्चों को वेक्सिनेशन की पहली डोज लग चुकी है। जानकारी में आया कि सीवरेज का पानी तपस पुनर्वास केन्द्र में फैल रहा है, जिससे बच्चो के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। इस पर प्राधिकरण सचिव ने नगर परिषद को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण तपस के बच्चों को एक प्राईवेट व्यक्ति द्वारा अपनी ओर से भोजन करवाया जा रहा था।
अरनोद. यहां कस्बे के कृषि उपज मंडी के पीछे एक कुएं में बैल गिर गया। इस पर युवा टीम अरनोद और ग्रामीणों ने मिलकर बैल को सुरक्षित बाहर निकाला। युवा टीम अरनोद के सदस्य कनेश गुर्जर ने बताया कि नई आबादी कृषि मंडी के पीछे गोपेश भावसार के खेत पर दो बैल लड़ रहे थे। जिसमें से एक बैल अचानक गहरे कुएं में गिर गया। जिसकी सूचना दीपक गुर्जर ने युवा टीम को दी। मौके पर युवा टीम के सदस्य एवं ग्रामीण पहुंचे और ट्रैक्टर एवं रस्सी की सहायता से बडी मशक्कत से बाहर निकाला। इसमें इनायत खान और गोपाल कुएं में उतरे और बैल को रस्सी बांधी एवं ट्रैक्टर की सहायता से बैल को बाहर निकाला गया। इस मौके पर युवा टीम के सदस्य हरीश प्रजापति, प्रभु मीणा, अजय पंडित, अशोक गुर्जर, गोपेश भावसार, निर्भयङ्क्षसह, इनायत खान, गोपाल एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

legal information बच्चों को विधिक जानकारियों से रूबरू कराया
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
