
Pratapgarh News Chotisadari: छोटीसादड़ी। गोवर्धन पूजा के अवसर पर छोटीसादड़ी में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पारंपरिक पाड़ों की कुश्ती का आयोजन किया गया। यह कुश्ती शनिवार को गोमाना चौराहा स्थित के एक खेत में हुई, जहाँ स्थानीय लोगों के साथ दूर-दराज से आए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
गुर्जर समाज द्वारा आयोजित इस कुश्ती में बाहुबली और श्रीदेव नामक पाड़ो के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें श्रीदेव ने जीत हासिल की। आयोजन से पूर्व परंपरागत वेशभूषा में सजे पाड़ों का नगर में ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
लोगों का उत्साह चरम पर था, ओवर ब्रिज पर खड़े होकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस आयोजन का आनंद लिया। विजेता पाड़े श्रीदेव का नगर में सम्मानपूर्वक जुलूस निकाला गया, जिसमें ढोल-नगाड़ों की धुन पर जश्न मनाया गया।
आयोजन में प्रमुख रूप से फतेह लाल गुर्जर, नागेश गुर्जर, रमेश गुर्जर, शंभु गुर्जर, महेश गुर्जर, अशोक गुर्जर, शुभम, किशन, राजमल, दयाल गायरी, विक्रम गायरी, प्रवीण शर्मा, शौकीन मालवीय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल ग्रामीण संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास है बल्कि लोगों के बीच उत्साह और एकता का प्रतीक भी बन गया है।
Updated on:
03 Nov 2024 12:13 pm
Published on:
03 Nov 2024 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
