scriptChotisadari tops the state in issuing residential leases | आवासीय पट्टे जारी करने में छोटीसादड़ी प्रदेश में अव्वल | Patrika News

आवासीय पट्टे जारी करने में छोटीसादड़ी प्रदेश में अव्वल

locationप्रतापगढ़Published: Dec 02, 2021 09:48:18 am

Submitted by:

Devishankar Suthar


प्रतापगढ़.छोटीसादड़ी. छोटीसादड़ी पंचायत समिति आवासीय पट्टे जारी करने में राजस्थान राज्य में सिरमौर बनी है।

आवासीय पट्टे जारी करने में छोटीसादड़ी प्रदेश में अव्वल
आवासीय पट्टे जारी करने में छोटीसादड़ी प्रदेश में अव्वल
आवासीय पट्टे जारी करने में छोटीसादड़ी प्रदेश में अव्वल

प्रतापगढ़.छोटीसादड़ी. छोटीसादड़ी पंचायत समिति आवासीय पट्टे जारी करने में राजस्थान राज्य में सिरमौर बनी है। एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा आमजन के कार्यों को सुगतमा व शीघ्रता से करवाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे प्रशासन गांव के संग अभियान में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना व जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा द्वारा दिए निदेशानुसार उपखण्ड की ग्राम पंचायत अम्बावली में प्रशासन गावों के संग अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में राज्य सरकार के 22 विभागों से संबंन्धित जनहित के कार्यों को मौके पर ही किया गया। अभियान में ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज विभाग द्वारा 301 व्यक्तियों को मौके पर ही आवास के पट्टे दिए गए। 37 आवास की स्वीकृतियां, महात्मा गांधी नरेगा में 1104 जॉबकार्ड का सत्यापन, 109 जन्म पंजीयन, 1 मृत्यु पंजीयन जारी किए गए। राजस्व विभाग द्वारा 256 विभिन्न प्रकार की खाते में इद्राज दुुरस्ती की गई व 205 नामांतरण, 26 बटवांरे, 115 राजस्व प्रतिलिपियां जारी करने के साथ आबादी के 4 प्रस्ताव एवं 3 विभागीय आंवटन के प्रस्ताव, कृषि विभाग द्वारा मौके पर ही एक स्प्रे मशीन का वितरण किया गया। एसडीएम ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र में अब तक कुल 12 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें अब तक कुल 3237 पट्टे जारी किए गए हैं। जो राजस्थान राज्य की 353 पंचायत समितियों की तुलना में सवार्धिक होकर प्रथम स्थान पर है। शिविर प्रभारी एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा के निर्देशन में सभी विभागों ने आमजन के कार्यों को त्वरित गति से सम्पादित किया। शिविर में प्रधान सपना मीणा, उपप्रधान विक्रमसिंह आंजना, टीएसपी संघर्ष समिति प्रदेशाध्यक्ष रणजीतसिंह मीणा, सरपंच मुकेश मीणा, तहसीलदार मनमोहन गुप्ता, विकास अधिकारी लक्ष्मण खटीक, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललित पाटीदार, आयुर्वेद चिकित्सक राजेश रेगर, सहायक कृषि अधिकारी विकास शर्मा आदि मौजूद थे।
-=
रॉयल ग्रुप का वस्त्रदान अभियान शुरु
छोटीसादड़ी. सर्दी सेे ठिठुरते हुए जरूरतमंद बच्चों व बुजुर्गों को सुरक्षित रखने की दृष्टि से नगर का सामाजिक संगठन रॉयल ग्रुप पिछले 10 वर्षो से निरंतर वस्त्र दान अभियान जारी है। इसी सेवा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष बुधवार से शुरू हो गया। जो 30 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस सेवा के लिए इस बार ग्रुप पुराने वस्त्र एकत्रित करने के बजाय नए या सहयोग राशि लेकर खरीदकर पूरा करेगा।
गु्रप के लोकेश जायसवाल ने बताया कि कोराना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार पुराने वस्त्रों को एकत्रित नहीं करने का निर्णय लिया है। उनके स्थान पर नए उनी वस्त्र वितरण करने का निर्णय लिया गया है। अगर कोई भी भामाशाह नए ऊनी वस्त्र दान देना चाहता है। नए वस्त्र खरीदने के लिए दान राशि देना चाहते है तो उसे ग्रुप के सदस्य सहयोग लेकर अभियान के लक्ष्य को पूरा करेंगे। वहीं ग्रुप के बैंक खाता संख्या भी सोशल मीडिया पर स्थानीय गु्रपो में सम्मिलित कर दिए है । जिसके चलते लोग सहयोग कर सेवा के इस कार्य को पूरा करेंगे।
बारावरदा. ग्राम पंचायत पाल में शिविर लगाया गया। जिसमें प्रभारी एसडीएम, प्रधान अमरीदेवी, गोपाल मीणा, सूरजमल मीणा, पाल सरपंच संगीता मीणा मौजूद रहे। ग्रामीणों मुख्य समस्याओं व वन अधिनियम अधिकारव वन अधिकार अधिनियम के तहत सामुदायिक पट्टे जारी कराने संस्थागत पट्टे दिए जाए। जंगल में नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराने, राजकीय कार्यालयों समस्त विद्यालय पर सोलर प्लांट स्थापित करने, समस्त विद्यालयों में सोलर संचालित ट्यूबवेल लगवाने, सहकारिता विभाग से खुलवाने, चिकित्सा विभाग से 108 एंबुलेंस की व्यवस्था, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कराने, वंचित व्यक्तिगत पात्र वन अधिकार के पट्टे दिलाने, आगामी भर्ती में समस्त पंचायत क्षेत्र में अध्यापकों के खाली पड़े पदों पर पूर्ण भर्ती कराने आदि को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.