scriptसफाई कर्मियों ने दी हड़ताल की चेतावनी | Cleaning workers warn of strike | Patrika News
प्रतापगढ़

सफाई कर्मियों ने दी हड़ताल की चेतावनी

विविध मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़Feb 17, 2018 / 10:58 am

Rakesh Verma

pratapgarh
छोटीसादड़ी अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों व वाल्मीकि समाज के लोगों ने नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी के नाम कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी गोपालाल मेघवाल व नगर पालिका उपाध्यक्ष रामचंद्र माली को सफाई कर्मचारियो की भर्ती सहित विविध मांगों के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा 2012 में 20 हजार की स्वीकृति जारी की गई थी। छोटीसादड़ी नगरपालिका द्वारा कर्मचारियों की भर्ती की गई। जिसमें 29 कर्मचारियों की भर्ती की गई थी। लेकिन शेष प्रशासनिक कारणों से रुक गई थी। उच्च न्यायालय द्वारा स्वीकृत भर्ती तीन माह में करने के आदेश के बाद अब शेष पदों पर भर्ती शीघ्र करनेए, नगरपालिका प्रस्ताव अनुसार भूखण्ड आवंटित करने, वरिष्टता व शैक्षणिक योग्यता अनुसार पदोन्नति करने, ठेका कार्मिकों को बीमा ईपीएफ मानदेय नगर पालिका के माध्यम से प्रदान करने, सातवें वेतन आयोग लागू कर भुगतान करने की मांग की है। साथ ही यह भी बताया गया कि सरकार ने 21 तक सफाई कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी तो वे सफाई कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर उतर जाएंगे। ऐसे में पूरे नगर में सफाई व्यवस्था बिगड़ सकती है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ज्ञापन देने में कार्यकारिणी के संरक्षक गोपाललाल शर्मा, अध्यक्ष कालू नकवाल, मंत्री दिनेश कल्याणा, प्रवक्ता मंत्री हेमंत कल्याणा, पूर्व सचिव कैलाश देसाई, पूर्व प्रवक्ता व प्रचार मंत्री राकेश गोयर, सिकंदर रील, घनश्याम कल्याणा एवं वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित थे।
===================================================
नाम निर्देशन पत्रों की कार्यवाही 19 से 21 फरवरी तक
प्रतापगढ़.
पंचायतराज संस्थाओं के उप चुनाव 5 मार्च 2018 में पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड पंचों के निर्वाचन के लिए मतदान किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने बताया कि अरनोद पंचायत समिति के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अरनोद के वार्ड संख्या 5, दलोट के वार्ड संख्या 12, सालमगढ़ के वार्ड संख्या 9, धरियावद पंचायत समिति के अन्तर्गत चरपोटिया ग्राम पंचायत संरपच, भाण्डला के वार्ड संख्या 7 उप सरपंच, भाण्डला के वार्ड संख्या 4 व 10, भरकुण्डी के वार्ड संख्या 3 व 5, पीपलखूंट पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बक्तोड़ के वार्ड संख्या 2 व प्रतापगढ़ पंचायत समिति के पंचायत समिति सदस्य वार्ड नम्बर 1 में उप चुनाव होंगे। उन्होंने बताया कि चुनावों में पंचायत समिति सदस्य के नाम निर्देशन पत्रों की कार्यवाही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय प्रतापगढ़ में 19 से 21 फरवरी एवं वार्ड पंचों के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्रों की कार्यवाही 27 फरवरी को संबंधित मतदान केन्द्रों पर की जाएगी। चुनाव को ईवीएम के माध्यम से सम्पन्न करवाएं जाएंगे।

Hindi News / Pratapgarh / सफाई कर्मियों ने दी हड़ताल की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो