प्रतापगढ़

घर-घर में स्वच्छता की अलख

-नगरपरिषद की ओर से की जा रही वार्डो में स्वच्छता समिति की बैठक

प्रतापगढ़Nov 18, 2017 / 10:22 am

Rakesh Verma

-स्वच्छता के सम्बंध में की जा रही विस्तृत चर्चा
प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ शहर को स्वच्छ बनाने और स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में नम्बर वन लाने के लिए नगरपरिषद की ओर से नित नए नवाचार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के सभी वार्डो में स्वच्छता समितियां गठित कर उनकी बैठक आयोजित कर स्वच्छता को लेकर चर्चा की जा रही है।
जागरुकता का प्रयास स्वच्छता समितियों की बैठकों में समिति सदस्यों के साथ हर वार्ड में स्वच्छता की स्थिति पर चर्चा कर उसमें सुधार के लिए कवायद की जा रही है। इसमें स्वच्छता समिति सदस्यों और वार्डवासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए घर-घर जाकर लोगों को समझाइश के लिए कहा जाता है।
मेरा घर स्वच्छ बैठक के बाद नगरपरिषद अधिकारी-कर्मचारी और स्वच्छता समिति के सदस्य वार्ड में घूमकर घर-घर जाकर लोगों से स्वच्छता रखने के लिए समझाइश करते हैं। साथ ही घरों पर मेरा घर स्वच्छ स्टीकर भी चस्पा किया जाता है ताकि लोग इसे पढकऱ जागरुक रहें और अपने घर, मौहल्ले और शहर में स्वच्छता रखें। बाद में स्वच्छता समिति सदस्य व अन्य प्रबुद्ध नागरिक डोर टू डोर जाकर समझाइश का प्रयास करते रहते हैं।
जोड़ो…स्वच्छता सर्वेक्षण
सेन्ट पॉल स्कूल के बच्चों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
प्रतापगढ़.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत प्रतापगढ़ शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए नगर परिषद की ओर से बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर उन्हे प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत नगरपरिषद सभापति कमलेश डोसी ने सेन्ट पॉल स्कूल में बच्चों को जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि आप अपने घरों या आसपास के क्षेत्र में जहां भी कोई कचरा फैलाते हुए देखेें उन्हे आप रोकें और गंदगी नहीं फैलाने के लिए उनसे कहें ताकि आपके रोकने से व आपके द्वारा स्वच्छता की सीख अपने से बडो को देने से उन्हे स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास होगा। आप सभी बच्चों का यह फज्र बनता है कि अपने शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। इसके लिए आप सभी को स्वच्छता की शपथ लेनी होगी कि आप अपने आस पास के स्थानों को साफ व स्वच्छ रखेंगे व गंदगी फैलाने वालो को रोकेंगे। विद्यालय के प्राचार्य फॉदर डॉ रोच ने कहा कि हम सब अच्छा खाना, रहना, पहनना चाहते हैं लेकिन अपने आस पास के वातावरण पर ध्यान नहीं देते हैं। यदि हमें स्वच्छ रहना है तो अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखना होगा। स्वस्थ शरीर में ईश्वर का वास होता है इस सृष्टि के निर्माता ईश्वर है इसलिए सृष्टि में व्याप्त वातावरण को हमें शुद्ध व स्वच्छ रखना होगा। कार्यक्रम का संचालन रचना दाधीच ने किया, आभार प्रदर्शन ललीत देव ने किया। इस अवसर पर अजित लोरेंस ने स्वच्छता के प्रति बच्चो को प्रतिज्ञा दिलाई ।

अरनोद में स्वच्छता अभियान की धज्जियां
अरनोद ग्राम पंचायत अरनोद में स्वच्छता अभियान को लेकर अनदेखी की जा रही है। ग्राम पंचायत अरनोद द्वारा 27 सफाई कर्मचारी लगा रखे हैं । लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा उनको समय पर मानदेय नहीं दिया जाता है। हर बार 4 से 5 महीने हो जाते है।इसके बाद समय पर भुगतान नहीं किया जाता है। ग्राम पंचायत द्वारा मानदेय भी बहुत कम दिया जाता है। जिससे उनकी आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो पाती है। सफाई के वाहन भी उपलब्ध नहीं है। ग्राम पंचायत द्वारा सफाई के बाद कचरा उठाने के लिए 4 गाडिय़ां दे रखी है। जो पूरी तरह से टूट गईहै। जिसके कारण कचरा उठाने में परेशानियां हो रही है। समस्त सफाई कर्मचारियों का कहना है कि सभी कर्मचारियों को नए साधनों की पूर्ति की जाए। समयमानदेय का भुगतान किया जाए।

Home / Pratapgarh / घर-घर में स्वच्छता की अलख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.