scriptदिनभर छाए रहे बादल, शाम को हुई झमाझम बारिश | Clouds prevailed throughout the day, it rained in the evening | Patrika News

दिनभर छाए रहे बादल, शाम को हुई झमाझम बारिश

locationप्रतापगढ़Published: Jun 23, 2021 07:31:48 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़. जिले में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे। वहीं शाम को काली घटाए छा गई। इसके साथ ही मूसलाधार बारिश हुई। तेज हवा के साथ हुई बारिश से किसानों में खुशी देखी गई। हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई।

दिनभर छाए रहे बादल, शाम को हुई झमाझम बारिश

दिनभर छाए रहे बादल, शाम को हुई झमाझम बारिश


-मूसलाधार बारिश से किसानों में खुशी
प्रतापगढ़. जिले में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे। वहीं शाम को काली घटाए छा गई। इसके साथ ही मूसलाधार बारिश हुई। तेज हवा के साथ हुई बारिश से किसानों में खुशी देखी गई। हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई।
जिले में मानसूनी बारिश शुरू हो गई है। गत दिनों से खंड बारिश हो रही है। ऐसे में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। जिससे किसानों में भी संशय देखा गया। इसके साथ ही मंगलवार दिनभर उमस और गर्मी से लोग परेशान रहे। जबकि शाम को हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। वहीं कई इलाकों में देर शाम को बारिश हुई।
बारिश से अन्नदाता हुए खुश
छोटीसादड़ी. अन्नदाता धरती का सीना चीर अन्न उपजाने को तैयार हैं। बस इंतजार था मानसून की झमाझम बारिश का। मानूसन की बारिश मंगलवार शाम को हुई। इस बारिश से बोवनी का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इस बीच किसान तैयारी में जुटे हैं। कृषि कार्यों से संबंधी दुकानों पर बाजार में रौनक नजर आने लगी है।वही उपखण्ड़ के कुछ ग्रामीण क्षेत्रो में अच्छी बारिश होने से उन गांवों में बोवनी कर दी है।
करजू.
क्षेत्र में इंंद्रदेव ने एक पल में मौसम को खुशनुमा कर दिया। मंगलवार दोपहर तीन बजे बाद काली घटाएं छाने लगी। इसके साथ ही आसमान से राहत की बूंदे शुरू हो गई। फुहारों के साथ चली ठंडी हवा से लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस दौरान गर्मी से परेशान किसी ने बारिश में भीगकर लुत्फ उठाया तो कोई बरसात से बचकर भागता नजर आया। इसके बाद बारिश तेज हो गई। बारिश के साथ ठंडी बयार चलने से वातावरण में शीतलता घुल गई। आसमान से बादल छट गए और मौसम साफ हो गया। क्षेत्र में अंधड़ से बिजली भी गुल हुई।
सुहागपुरा. इलाके में मंगलवार को तेज बारिश से खेतों में पानी भर गया। दोपहर बाद सुहागपुरा में काली घटा छाई और बारिश शुरू हुई। इससे पूर्व अंधड़ से बिजली भी गुल हुई। गांव के दिनेश चौधरी ने बताया कि गत दिनों से बारिश का इंतजार किया जा रहा था। बारिश से लोगों में खुशी देखी गई।
-=-
:=:=======
महाविद्यालय में किया पौधारोपण
छोटीसादड़ी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती समारोह वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर संयुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय द्वारा पौधारोपण की शुरुआत की गई। प्राचार्य डॉ. सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान प्रोफेसर सुमन कुमारी प्रवीण कुमार जोशी आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो