फसल खराबे के मुआवजे की मांग
अरनोद. फसल खराबे की मुआवजा देने की मांग को लेकर किसान मोर्चा ने फसली बीमा कम्पनी के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। संरपच उदयलाल मीणा ने बताया कि किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों को सोयाबीन की फसल खराब हुई थी। इसका मुआवाजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि प्रतापगढ़ क्षेत्र में पिछले सोयाबीन की फसल से 80 प्रतिशत सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है। फसल खराब होने से क्षेत्र के किसानों को आर्थिक नुकसान हो चुका है। किसानों ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र होन के कारण संचार की कमी से शिकायत दर्ज नहीं करा पाए। शिकायत दर्ज कराने के बाद भी आर्थिक मुवावजा से वंचित रह गए। किसान को जल्द से जल्द मुवावजे राशि जमा कराने की मांग की गई। किसान छगनलाल गणावा ने बताया कि किसानों ने कर्ज लेकर महंगे दामों में बीज खरीद कर बुवाई की थी। सोयाबीन की फसल में अधिक बारिश होने के कारण नष्ट हो गई। जिसमें कम्पनी के द्वारा 30 प्रतिशत ही मुवावजा राशि दी गई। किसान मोर्चा ने ज्ञापन देकर अतिशीघ्र मुआवजा देने की मांग की है। इस दौरान पूर्व संरपच कैशुराम, ब्लॉक अध्यक्ष अमृतराम गणावा, किशनलाल, लेम्पस अध्यक्ष केशुराम मीणा, शंकरलाल, सूरज, उदयलाल, प्रकाश मीणा, गोवर्धन लाल, मोहन, पेमाराम, खातुराम, कालुराम, रामलाल, गोतम, देवीलाल, राहुल, रतनलाल, विकलेश, अनिल, भागीरथ समेत कई किसान मौजूद रहे।